विज्ञापन

रैपिडो बुक करके शख्स ने करवाया अनोखा काम, चाहते हुए भी नहीं मना कर सका राइडर, आखिर में जो कहा, दिल पिघल जाएगा

एक शख्स पहले रैपिडो बुक करता है और फिर उसके आने पर ऐसा काम करने को कहता है, जो राइडर ने खुद भी कभी सोचा नहीं होगा. शख्स रैपिडो पर बैठने के बजाय राइडर से कुछ ऐसा करने को कहता है, जो वह चाहते हुए मना नहीं कर पाता.

रैपिडो बुक करके शख्स ने करवाया अनोखा काम, चाहते हुए भी नहीं मना कर सका राइडर, आखिर में जो कहा, दिल पिघल जाएगा
रैपिडो बुक करके शख्स ने करवाया अनोखा काम

रैपिडो (Rapido) बाइक या कार बुक करने के बाद आमतौर पर लोग उसमें बैठकर अपनी लोकेशन तक का सफर तय करते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स पहले रैपिडो बुक करता है और फिर उसके आने पर ऐसा काम करने को कहता है, जो राइडर ने खुद भी कभी सोचा नहीं होगा. शख्स रैपिडो पर बैठने के बजाय राइडर से कुछ ऐसा करने को कहता है, जो वह चाहते हुए मना नहीं कर पाता.

दरअसल, शख्स की बुलेट का पेट्रोल खत्म हो चुका होता है. तो वह रैपिडो वाले से अपनी बुलेट को धक्का लगाने को कहता है. पहले तो रैपिडो वाला इसके लिए मना करता है और कहता है कि उसने अभी अपनी बाइक के इंजन में काम कराया है. लेकिन, बाद में शख्स की मजबूरी देखते हुए वह मना नहीं कर पाता और फिर वो वही करता है, जो एक अच्छे इंसान को करना चाहिए.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रैपिडो वाला आता है और कस्टमर से पूछता है कि भैया रैपिडो बुक करी थी आपने ? तो इसके जवाब में शख्स कहता है कि तेल खत्म हो गया है. फिर रैपिडो वाला पूछता है कि, आप मेरे साथ चलोगे, तो शख्स कहता है कि नहीं बस टो करा दो. पेट्रोल टंकी के लिए. पहले तो वह कहता है कि इंजन रीबील्ड कराया है अभी, लेकिन कस्टमर को परेशान देख रैपिडो वाला मान जाता है. 

रैपिडो वाला बुलेट को पीछे से धक्का देते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचा देता है. जहां कस्टमर उसे पेमेंट करता है और पेट्रोल भरवाने चला जाता है. क्लिप के आखिर में बाइक वाला लोगों को सलाह देता है कि अगर कोई परेशानी में हो, तो उसकी मदद कर देनी चाहिए. इसी के साथ करीब 1 मिनट 7 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है. 

देखें Video:

गुड़गांव (Gurgaon) की इस घटना को इंस्टाग्राम पर @shubham.parmarvlogs नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को अबतक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो के सबटाइटल में रैपिडो राइडर (Rapido Rider) ने लिखा है कि ‘भाई ने रैपिडो बुक कराकर, बुलेट को धक्का लगवा दिया.

वहीं लोग भी इस वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है भाई का कोई दोस्त नहीं है शहर में. दूसरे यूजर ने लिखा- रैपिडो की शक्तियों का सही इस्तेमाल. तीसरे यूजर ने लिखा- दम है भाई के दिमाग में. चौथे यूजर ने लिखा- हम भारतीय जुगाड़ के बादशाह हैं.

ये भी पढ़ें: इस तस्वीर में कितनी बिल्लियां हैं? किसी को दिखीं 30 तो किसी को 19, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com