विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

iPhone की बैट्री में हुआ जोरदार धमाका, छू कर निकली मौत, देखें ये शॉकिंग वीडियो

सोने की जांच करने के लिए लोग दांत से कतर के देखते हैं. लेकिन आईफोन की बेट्री को दांत से चेक करना भारी पड़ सकता है. ऐसा ही चीन में एक शख्स के साथ.

iPhone की बैट्री में हुआ जोरदार धमाका, छू कर निकली मौत, देखें ये शॉकिंग वीडियो
एक शख्स ने चबाई आईफोन बेट्री तो हुआ जोरदार धमाका.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक शख्स ने चबाई आईफोन बेट्री तो हुआ जोरदार धमाका.
चीन के ताइवान में हुआ ये हादसा.
नई बैट्री चबाने के तुरंत बाद हुआ ये हादसा.
नई दिल्ली: सोने की जांच करने के लिए लोग दांत से कतर के देखते हैं. लेकिन आईफोन की बेट्री को दांत से चेक करना भारी पड़ सकता है. ऐसा ही चीन में एक शख्स के साथ. Channel News Asia की खबर के मुताबिक, ताइवान के ताइपी में एक शख्स आईफोन बेट्री बदलन गया था. उसे शॉक तब मिला जब उसने नई बैट्री चबाने की कोशिश की. संभवतः यह जांचने के लिए कि क्या यह वास्तविक था या नहीं. CCTV फुटेज में पूरा हादसा कैद हुआ. स्टोर में पूरा हादसा हुआ. हादसा उसी वक्त हुआ जब उसने बैट्री को दांत से चबाया. 

VIDEO: रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी लड़की, तभी लग गई उसके कपड़ों में आग और फिर...

शुक्र है कि धमाका चेहरे से थोड़ा दूर हुआ. स्टोर में काफी भीड़ थी लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ. ये हादसा शुक्रवार को हुआ. स्टोर का नाम रिपोर्ट्स में बताया नहीं गया है. 

अस्पताल में ये डॉक्टर करता है प्रेग्नेंट लड़कियों के साथ डांस, देखें वायरल वीडियो

Taiwan News की न्यूज के मुताबिक, ये चाइनीज वीडियो मियोपाई नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसके बाद ये वायरल हो गया. Channel News Asia के मुताबिक, इस वीडियो को 4.4 मिलियंस से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

इस कश्मीरी लड़के के स्टंट ने रोकीं लोगों की सांसें, विचलित कर सकता है ये वीडियो

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: