कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर हर तरफ लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में पुलिस सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए बार-बार लोगों को घर में रहने के लिए अपील कर रही है. लेकिन हाल ही में एक ट्विटर (Twitter) यूजर ने पुणे पुलिस (Pune Police) को टैग करके पूछा, अगर मैं घर से बाहर निकला तो ? इस पर पुणे पुलिस ने दिलचस्प जवाब दिया.
पुणे पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर (Twitter) हैंडल से लिखा कि हम आपको अंदर कर दे तो? अगर हम बिना किसी बात के किसी को अंदर कर दें तो क्या सही होगा? तो फिर बिना किसी बात के बाहर जाना कैसे सही है? पुणे पुलिस के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं . बता दें कि पुणे पुलिस के इस ट्वीट को अबतक 1हजार लाइक्स और 144 रिट्वीट्स मिल चुके हैं.
अगर हम आपको अंदर कर दें तो?
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) April 12, 2020
अगर हम बिना बात के किसी को अंदर कर दें तो क्या सही होगा?
तो फिर बिना बात के बाहर जाना कैसे सही है? https://t.co/XkezXLLAdD
@PuneCityPolice अगर में बाहर निकला तो.....??
— Suhas Patil (@suhaspatill) April 12, 2020
गौरतलब है कि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है.
पुणे पुलिस के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. अबतक इस इस ट्वीट को 980 लाइक्स मिल चुके हैं.
— सुशिक्षित बेरोजगार (@be_rose_gaar) April 12, 2020
— Sonu Singla (@som_dav) April 13, 2020
Hitting the nail on the head. So hard that it shall be remembered. ????
— Not Right/Left just being Right! (@PrasadKVL1) April 12, 2020
@PuneCityPolice sir???? pic.twitter.com/qFvqGM47l6
— Nikhil Milind Shinde (@NikhilMShinde11) April 12, 2020
— кυмαя gαυяαν ѕιηgн (@SinghWhitelotus) April 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं