टीम इंडिया से मिलने आए धोनी, देख कर बहुत खुश हुए सूर्या, किशन, गिल और पांडया, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी माही से मिलकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट होने के कुछ देर बाद ही महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

टीम इंडिया से मिलने आए धोनी, देख कर बहुत खुश हुए सूर्या, किशन, गिल और पांडया, वीडियो वायरल

Team India Viral Video: न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच रांची में पहला टी20 मुकाबला होना है. इस मैके पर टीम के सभी सदस्य रांची पहुंच चुके हैं. ऐसे में रांची के राजकुमार माही भी वहीं हैं. महेंद्र सिंह धोनी ड्रेसिंग रूम में आकर टीम इंडिया का जोश हाई कर रहे हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी को देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी जोश में दिख रहे हैं. पांडया, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, उमरान मलिक समेत कई खिलाड़ियों के चेहरे खिले हुए नज़र आ रहे हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी माही से मिलकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट होने के कुछ देर बाद ही महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अभी हाल ही में उन्होंने हार्दिक पांडया के साथ मुलाक़ात की थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. आइए देखते हैं कौन माही के लिए क्या कह रहे हैं.

धोनी टीम के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं

Goat Dhoni

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माही भाई का प्यार मिल गया