विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2018

शख्स ने एटीएम से निकाला 2 हजार का नोट, मशीन के अंदर से बाहर आ गए इतने रुपये

Nasik शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी के चलते, कुछ लोगों को वह राशि पांच बार मिली जो वह निकालना चाहते थे.

शख्स ने एटीएम से निकाला 2 हजार का नोट, मशीन के अंदर से बाहर आ गए इतने रुपये
Maharastra, Nasik: शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी के चलते, कुछ लोगों को वह राशि पांच बार मिली जो वह निकालना चाहते थे. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो लोगों को विजय नगर के सीआईडीसीओ इलाके स्थित एटीएम के इंटरफेस पर उनके द्वारा डाली राशि पांच बार मिली. एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक प्रवीण भीसे ने बताया कि खराबी का पता चलने से पहले तक एटीएम से दो लाख रुपए से अधिक निकाल लिए गए थे.

कल दोपहर में एटीएम में पैसे डालने के बाद एक कार्डधारक ने 1000 रुपए निकालने चाहे लेकिन उसे पांच हजार रुपए मिले. अन्य कार्ड धारक अमोल गोलैत को चार हजार की जगह 20,000 रुपए मिले. अमोल ने यह राशि मिलते ही बैंक को सूचना दी. इसके तुरंत बाद भीसे एटीएम पर पहुंचे और अम्बड़ पुलिस को सतर्क किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों को एटीएम से पैसे निकालने से रोक दिया. 

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com