बोर्ड परीक्षा में बच्चों को Cheating कराने के लिए चढ़ गए स्कूल की दीवार, खिड़की से ऐसे कराई नकल, देखें Video

Maharashtra के महागांव (Mahagaon) के Zila Parishad School में ऐसा हुआ, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही थीं, बच्चों को नकल कराने के लिए लोग स्कूल की दीवार पर चढ़ गए और खिड़की से चिट फेंककर बच्चों को नकल कराई गई.

बोर्ड परीक्षा में बच्चों को Cheating कराने के लिए चढ़ गए स्कूल की दीवार, खिड़की से ऐसे कराई नकल, देखें Video

बोर्ड परीक्षा में बच्चों को Cheating कराने के लिए चढ़ गए स्कूल की दीवार.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के महागांव (Mahagaon) के जिला परिषद स्कूल (Zila Parishad School) में ऐसा हुआ, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही थीं, बच्चों को नकल कराने के लिए लोग स्कूल की दीवार पर चढ़ गए और खिड़की से चिट फेंककर बच्चों को नकल कराई गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग स्कूल की दीवार पर चढ़ रहे हैं और खिड़की से चिट फेंककर बच्चों की चीटिंग करा रहे हैं. 

आप नेता राघव चड्ढा ने ऑफिस ज्वाइन करते ही हटाया अपनी कुर्सी से Towel, जानिए क्यों

यवतमाल के महागांव में स्कूल के परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने कहा कि उन्हें एक टूटी दीवार के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "हमारे स्कूल के परिसर की चारदीवारी अधूरी है, इसलिए हमने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. हमने उनसे बार-बार फोन पर संपर्क किया है.''

पेड़ पर नकली बंदर को देख लंगूरों ने किया कुछ ऐसा, फिर उसकी 'मौत' का मनाने लगे शोक... देखें Viral Video

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है.