सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज की एक टीम ने बृहस्पतिवार को उस्मानाबाद शहर में कोराना वायरस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ‘गोबर के उपले' जलाए. जिलाधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य उपले जलाये जाने से हवा को स्वच्छ बनाने में मिलने वाली मदद को दिखाना था.
आनंद महिंद्रा ने बताया घर में फेस मास्क बनाने का तरीका, बोले- 'भारत के जुगाड़ू लोगों...' देखें Video
हालांकि, इस गतिविधि का संवाददाता सम्मेलन के विषय से कोई लेना-देना नहीं था. यह सम्मेलन जिलाधिकारी के कार्यालय में आयोजित हुआ था. इस दौरान सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज की एक टीम ने घर पर वायु को स्वच्छ रखने के तरीखे दिखाए.
MP पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया तो पैर छूने लगे लोग, टिकटॉक वीडियो ने मचाया धमाल, देखें Viral Video
जिलाधिकारी दीपा मुधोल मुंडे ने बताया, ‘‘बाजार में मिलने वाली अगरबत्तियों के स्थान पर, उन्होंने दिखाया कि कैसे गोबर के उपले और आयुर्वेद में बतायी गयी कुछ अन्य सामग्री वायु को स्वच्छ बनाने में मदद कर सकती है.'' उन्होंने कहा कि संवाददाता सम्मेलन कोरोना वायरस पर था और इसका इस गतिविधि से कोई संबंध नहीं था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं