
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह का चांदी की परत चढ़ा 1,400 पीस का भव्य डिनर सेट 19.6 लाख पाउंड में नीलाम हुआ है। करीब एक सदी पूर्व इस्तेमाल होने वाले इस डिनर सेट की नीलामी अनुमानित से करीब दोगुना अधिक कीमत में हुई।
करीब एक सदी पूर्व इस्तेमाल होने वाले इस डिनर सेट की नीलामी अनुमानित से करीब दोगुना अधिक कीमत में हुई।
लंदन में क्रिस्टी नीलामी घर ने बताया कि एक अज्ञात संग्रहकर्ता ने यह सेट खरीदा है। तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स के पटियाला दौरे के दौरान खास तौर पर 500 किग्रा वजन वाला यह जॉर्ज वी डिनर सेट प्रयोग किया गया था। प्रिंस ऑफ वेल्स 1922 में किंग एडवर्ड अष्टम और ड्यूक ऑफ विंडसर बने थे।
इसी यात्रा के दौरान महाराजा ने प्रिंस का मनोरंजन पोलो मैच, शिकार आदि से किया था। बाद में रात्रि भोज और नृत्य का आयोजन हुआ था। यह डिनर सेट लंदन की कंपनी 'गोल्डस्मिथ्स एंड सिल्वरस्मिथ्स कंपनी' ने तैयार किया था। इस डिनर सेट की तारीफ करते हुए क्रिस्टी ने एक बयान में कहा कि महाराजा की संपत्ति और वैभव का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपना खुद का विमान रखने वाले, भारत के पहले व्यक्ति थे। इस विमान के लिए पटियाला एविएशन क्लब की स्थापना की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पटियाला के महाराजा, डिनर सेट, डिनर सेट की नीलामी, क्रिस्टी, Christie, Christies Auction, Maharaja Of Patiala, Dinner Set Auction