
मां-बाप से बड़ा कोई भगवान और उनकी सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. दुनिया में एकमात्र मां-बाप ही होते हैं, जो अपने बच्चों का भला सोचते हैं. बच्चों का भी धर्म है कि वो बुढ़ापे में उन्हें छोड़ने के बजाय उनकी देखभाल करें और उनकी हर मनोकामना पूरी करने की कोशिश करें, जैसे इस कलयुग के श्रवण कुमार ने किया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का समापन हुआ है, लेकिन महाकुंभ से भक्तों के स्नान के वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो किसी भी नौजवान को उसके मां-बाप के प्रति उसके फर्ज को याद दिला सकता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने माता-पिता को महाकुंभ ले जाकर गंगा में पवित्र स्नान करा रहा है.
बेटे ने महाकुंभ में माता-पिता को कराया स्नान (Maha Kumbh Holy Dip with Parents)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहने श्रवण कुमार जैसा बेटा अपने माता-पिता का हाथ पकड़कर महाकुंभ में गंगा में स्नान करा रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे एक बेटा अपने माता-पिता की मनोकामनाओं को पूरा करता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे एक अच्छा बेटा बता रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया में मां-बाप की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है'. मां-बाप को महाकुंभ में स्नान करा रहे इस शख्स के वायरल वीडियो पर लोग इमोशनल होकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो देख भावुक हुए लोग ( Mahakumbh 2025 Holy Dip)
मां-बाप के प्रति प्यार बढ़ाने वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'काश मुझे भी यह सौभाग्य मिलता'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'मां-बाप की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं भी अपने मां-बाप से ऐसे ही प्यार करता हूं'. चौथे यूजर ने लिखा, 'हर इंसान को अपने मां-बाप की सेवा करना चाहिए'. पांचवें यूजर ने लिखा, 'मां-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ने की बजाय उनकी सेवा करो, तो आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी'. अब लोग मां-बाप की मनोकामना पूरी करने वाले इस खूबसूरत वीडियो पर ऐसे ही भावुक होकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं