ट्रैक पर जाने वालों और हाइकर्स को कई बार अजीबोगरीब चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि पहाड़ का जन-जीवन बिलकुल अलग होता है, जिसके बारे में बहुत से लोगों को कम ही पता होता है. वहां के खानपान से लेकर जीव-जंतुओं की शारीरिक बनावट तक में काफी भिन्नता होती है. जैसे कि सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे वीडियो को ही देख लीजिए. जिसमें दिखाया गया है कि हाइकिंग के दौरान एक ट्रैकर का सामना पहाड़ी बकरी से हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ट्रैकर के सामने अचानक एक पहाड़ी बकरी आ जाती है. जो आम बकरियों जैसी बिलकुल नहीं है. इसकी गर्दन पर बिलकुल घोड़े जैसे बाल हैं और ये पूरी सफेद रंग की है और बेहद खूबसूरत लग रही है. इसकी लंबाई भी साधारण बकरियों जैसी नहीं है, इसकी लंबाई ज्यादा है. बकरी ट्रैकर के करीब से होकर गुज़र जाती है और महिला उसे देखती ही रह जाती है. इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
Hikers encounter a majestic Mountain Goat on trail! pic.twitter.com/66A3fsP71l
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 23, 2024
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हाइकर्स का सामना रास्ते में पहाड़ी बकरी से हो गया. लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी पहाड़ी बकरी नहीं देखी थी. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- कितनी अद्भुत खूबसूरती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये पहाड़ी बकरी कितनी जादुई लग रही है. तीसरे यूजर ने लिखा- इन्हें देख पाना कितना दुर्लभ है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. आपको ये वीडियो कैसा लगा ? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं