बॉलीवुड के एक्टर आर. माधवन को भला कौन नहीं जानता है? इस वक्त उनकी एक फिल्म तहलका मचा रही है. इसके साथ सुपरस्टार माधवन को एक और खुशी मिल रही है. दरअसल, आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन जूनियर वर्ग में देश के सबसे तेज तैराक बन गए हैं. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि 16:01.73 सेकेंड के समय में ये कमाल करते हुए वेदांत ने अपने ही अपने साथी अद्वेत पेज के 2017 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अद्वेत ने 16:06.43 सेकेंड के साथ रिकॉर्ड बनाया था. आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
Never say never . ????????????❤️❤️???????? National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️????????@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
बेटे की इस उपलब्धि से आर माधवन बेहद खुश हैं. उन्होंने इस मौके पर ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड टूट गया.
सुपरस्टार आर माधवन का ये वीडियो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर उनके कई प्रशंसक बधाई दे रहे हैं. वेदांत माधवन एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. वो तैराकी में भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन करना चाहते हैं. ऐसे में नया नेशनल रिकॉर्ड सभी के लिए खुशी का पल है. आर. माधवन अपने बेटे की कामयाबी से बहुत ही ज्यादा खुश हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं