Trending News: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद सांस अटक जाती हैं. हाल ही में एक लोको पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगो के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लोको पायलट को अपनी जान को दांव पर लगाते हुए ट्रेन के नीचे घुसकर ट्रेन के अलार्म चेन को रिसेट करते देखा जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
Asssistant Loco Pilot, Satish Kumar taking risk to reset alarm chain of train 11059 Godan Express halted over River Bridge between Titwala & Khadavli stations today.
— Central Railway (@Central_Railway) May 5, 2022
Passengers are requested not to pull Alarm Chain of the train needlessly, a facility given only for emergency. pic.twitter.com/YDxYTuGXIO
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लोको पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंटरनेट पर वायरल होता यह वीडियो मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस का बताया जा रहा है, जिसमें सवार कुछ शरारती तत्वों ने बेवजह अलार्म चेन पुलिंग कर दी, जिसकी वजह से ट्रेन मुंबई से 80 किलोमीटर दूर एक नदी के ऊपर बने पुल पर रुक गई. हाल ही में कुछ शरारती तत्वों के चलते रेल में बेवजह अलार्म चेन के खींचने के कारण ट्रेन के मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को नदी के पुल पर रुकी ट्रेन को अपनी जान जोखिम में डालकर चालू करना पड़ा.
Elon Musk के रहस्यमय Tweet के बाद आया लोगों का जबरदस्त रिएक्शन, कहा- 'अभी तो आपको दुनिया बदलनी है'
बता दें कि मध्य रेलवे ने बीते गुरुवार शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर टिटवाला और खडावली के बीच हुई इस घटना का एक वीडियो ट्वीट कर यात्रियों से ट्रेनों में बेवजह अलार्म चेन नहीं खींचने की अपील की है, जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सहायक लोको पायलट सतीश कुमार ने 11059 गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की अलार्म चेन को रीसेट करने का जोखिम उठाया, जो की टिटवाला और खडावली स्टेशनों के बीच नदी पर बने पुल पर रुकी हुई थी.'
हर बच्चे के लिए न्याय, बचपन की मासूमियत को बयां करने वाली कविता के साथ टेलीथॉन शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं