फोटो साभार: Peak Taekwondo & Fitness Center द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से।
हम्म....तो आप सोचते हैं कि किसी भी मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करने के लिए और उसे पूरी तरह से सीखने के लिए बेहद गंभीरता बरतने की जरूरत होती है। एक बार फिर से सोचिए...
तस्वीर में दिख रहे रोहन को उसके टीचर जो सिखा रहे हैं, उसे सीखते वक्त रोहन की डेडिकेशन तो पूरी दिखती है लेकिन कुछ गलतियां वह कर बैठता है। लेकिन वह रुकता नहीं, चलता है, बढ़ता जाता है। ये गलतियां इतनी मासूम और प्यारी हैं कि आप पहले पहल तो मुस्कुराएंगे और फिर हंस पड़ेंगे।
वैसे इस वीडियो को 91 लाख बार से अधिक देखा जा चुका है और फेसबुक पर इसे 3.1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
उसके टीचर चाहते हैं कि ताइक्वांडो की ट्रैनिंग के दौरान वह बोर्ड तोड़े। पहली बार कोशिश करते में वह इस बोर्ड के टॉप पूर कूद जाता है और बहुत ही प्यारे ढंग से 'ही-या' चिल्लाता है। इसके बाद वह एक पैर से इस बोर्ड पर वार करता है और 'ही-या' चिल्लाता है। इंस्ट्रक्टर की निर्देश हर बार ध्यान से सुनने के बाद जैसा भी उसे समझ में आता है, वह करने की कोशिश करता है और अपने हिसाब से तो वह परफेक्ट ही कर रहा है लेकिन इंस्ट्रक्टर के हिसाब से नहीं। आप देखें यह वीडियो, इस मासूमियत पर हंसते हंसते लोटपोट न हो जाएं तो कहें..
क्या वह अंत में इस बोर्ड को तोड़ पाता है या नहीं?
तस्वीर में दिख रहे रोहन को उसके टीचर जो सिखा रहे हैं, उसे सीखते वक्त रोहन की डेडिकेशन तो पूरी दिखती है लेकिन कुछ गलतियां वह कर बैठता है। लेकिन वह रुकता नहीं, चलता है, बढ़ता जाता है। ये गलतियां इतनी मासूम और प्यारी हैं कि आप पहले पहल तो मुस्कुराएंगे और फिर हंस पड़ेंगे।
वैसे इस वीडियो को 91 लाख बार से अधिक देखा जा चुका है और फेसबुक पर इसे 3.1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
उसके टीचर चाहते हैं कि ताइक्वांडो की ट्रैनिंग के दौरान वह बोर्ड तोड़े। पहली बार कोशिश करते में वह इस बोर्ड के टॉप पूर कूद जाता है और बहुत ही प्यारे ढंग से 'ही-या' चिल्लाता है। इसके बाद वह एक पैर से इस बोर्ड पर वार करता है और 'ही-या' चिल्लाता है। इंस्ट्रक्टर की निर्देश हर बार ध्यान से सुनने के बाद जैसा भी उसे समझ में आता है, वह करने की कोशिश करता है और अपने हिसाब से तो वह परफेक्ट ही कर रहा है लेकिन इंस्ट्रक्टर के हिसाब से नहीं। आप देखें यह वीडियो, इस मासूमियत पर हंसते हंसते लोटपोट न हो जाएं तो कहें..
क्या वह अंत में इस बोर्ड को तोड़ पाता है या नहीं?
So cute & funny!! Must see!!!Peak Taekwondo's Throwback Thursday! Ft. Mr. Rohan's first breaking board test....
Posted by Peak Taekwondo & Fitness Center on Thursday, 6 August 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Little Taekwondo Master, Viral Post, Rohan Taekwondo, Zara Hatke, Offbeat, ताइक्वांडो मास्टर, वायरल पोस्ट, वायरल वीडियो, फेसबुक, Facebook, जरा हटके, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Hindi News