विज्ञापन

स्कूल बैग नीचे रखा, फिर यूनिफॉर्म में ही 'काली एक्टिवा' पर मजेदार डांस करने लगे बच्चे, Cute Video बार-बार देख रहे लोग

इस वीडियो के कैप्शन में पंजाबी में लिखा है. इन दो क्यूट बच्चों के इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लाइक की झड़ी लग गई है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल बाग-बाग हो सकता है.

स्कूल बैग नीचे रखा, फिर यूनिफॉर्म में ही 'काली एक्टिवा' पर मजेदार डांस करने लगे बच्चे, Cute Video बार-बार देख रहे लोग
यूनिफॉर्म में ही 'काली एक्टिवा' पर मजेदार डांस करने लगे मासूम बच्चे

Little School Boys Dance: सोशल मीडिया पर वायरल पंजाबी सॉन्ग 'काली एक्टिवा' काफी पॉपुलर हो रहा है. लड़कियां तो लड़कियां, लड़के और बच्चे भी इस सॉन्ग पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. रील की दुनिया में यह पंजाबी गाना खूब हिट रहा है. इंस्टाग्राम स्क्रॉल करने पर हर दूसरी रील में इस गाने पर डांस रील देखने को मिल रही है. अब दो क्यूट बच्चों ने सॉन्ग 'काली एक्टिवा' पर बेहद प्यारा डांस किया है. स्कूल ड्रेस में दिख रहे यह दोनों बच्चे अपनी मस्ती में मगन होकर इस गाने पर नाच रहे हैं. यह वीडियो पंजाब से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में पंजाबी में लिखा है. इन दो क्यूट बच्चों के इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लाइक की झड़ी लग गई है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल बाग-बाग हो सकता है.

'काली एक्टिवा' पर बच्चों का डांस (Little Boys Dance Viral)
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल का बैग नीचे डाल ये दोनों बच्चे सॉन्ग काली एक्टिवा पर फुदक-फुदक कर नाच रहे हैं. स्कूल ड्रेस पर स्वेटर पहने इन बच्चों के चेहरे की मुस्कान किसी का भी दिल आसानी से जीत सकती है. गली में नाच रहे इन बच्चों का यह क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया के मोहल्ले में हिट रहा है. इन दोनों बच्चों के इस मस्ती भरे वीडियो को 4 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वहीं, यूजर्स कमेंट बॉक्स में लाफिंग और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

देखें Video:
 

बच्चों पर प्यार लुटा रहे लोग (Two Little Boys Cute Dance)

बच्चों के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मौज करा दी बच्चों ने'.  दूसरा यूजर लिखता है, 'लगता है स्कूल की छुट्टी होगी इसलिए यह दोनों खुशी से नाच रहे हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'नन्हे जय-वीरू की जोड़ी ने तो अपने डांस से कमाल कर दिया'. चौथा यूजर लिखता है, 'स्कूल के दिन जैसे कोई दिन नहीं होते, इन बच्चों का डांस देख अपना बचपन याद आ गया'. इस वीडियो को देख लोग इन दोनों बच्चों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: