विज्ञापन

आमी जे तोमार... गाने पर ऐसे नाचीं छोटी बच्चियां, जबरदस्त परफॉर्मेंस ने माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की दिला दी याद

इसमें लड़कियों, जो कि बहनें लग रही हैं, उनको मूल गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन द्वारा दिए गए हुक स्टेप्स को बखूबी निभाते हुए दिखाया गया है.

आमी जे तोमार... गाने पर ऐसे नाचीं छोटी बच्चियां, जबरदस्त परफॉर्मेंस ने माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की दिला दी याद
आमी जे तोमार... गाने पर छोटी बच्चियों का जबरदस्त डांस

अमी जे तोमार 3.0 गाने पर डांस करती दो छोटी लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके आत्मविश्वास से भरे डांस स्टेप्स और मैचिंग आउटफिट्स ने इंटरनेट पर लोगों को इंप्रेस कर दिया है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एक किसी फैमिली फंक्शन में रिकॉर्ड किया गया था. इसमें लड़कियों, जो कि बहनें लग रही हैं, उनको मूल गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन द्वारा दिए गए हुक स्टेप्स को बखूबी निभाते हुए दिखाया गया है.

बड़ी लड़की ने सबसे पहले कदम बढ़ाए और छोटी लड़की पूरी एनर्जी के साथ उसके साथ-साथ स्टेप्स फॉलो करती है. वीडियो को और भी खास बनाने वाली बात थी उनके परिवार के सदस्यों का रिएक्शन. आप बैकग्राउंड में जोरदार तालियां और सीटियां सुन सकते हैं, जो ये साबित करती हैं कि बच्चियों के डांस से वे कितने गर्वित और उत्साहित थे.

यहां देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स को वायरल वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कहा, "परिवार के सदस्यों की प्रतिक्रियाएं अद्भुत है", जबकि दूसरे ने कहा, "मेरा दिल पिघल रहा है." एक यूजर ने कहा, "इसे परफेक्शन कहते हैं." बता दें कि भूल भुलैया 3 का हिट गाना अमी जे तोमार 3.0, माधुरी दीक्षित और मूल मंजुलिका, विद्या बालन के बीच एक शानदार आमना-सामना दिखाता है. इसमें विद्या के भरतनाट्यम के साथ माधुरी के कथक का मिश्रण भी देखने को मिलता है.

हालांकि यह गाना अब फैंस का फेवरिट है, लेकिन इन लड़कियों ने इसमें अपना अलग अंदाज दिया है, और ऑनलाइन यूजर्स को ये डांस वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वो इसे बार-बार देखकर भी नहीं थक रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: