विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

मां ने नहीं खरीदा चिप्स का पैकेट, तो छोटी बच्ची ने चली ऐसी चाल, लोग बोले- ये आइंनस्टाइन से भी तेज निकली

वीडियो एक छोटी बच्ची का है, जिसमें वो अपनी मां से दुकान में चिप्स का पैकेट लेने को कह रही है, लेकिन मां बच्ची की बात मान ही नहीं रही. उसके बाद बच्ची ने गुस्से में आकर जो किया वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

मां ने नहीं खरीदा चिप्स का पैकेट, तो छोटी बच्ची ने चली ऐसी चाल, लोग बोले- ये आइंनस्टाइन से भी तेज निकली
मां ने नहीं खरीदा चिप्स का पैकेट, तो छोटी बच्ची ने चली चाल

आजकल के बच्चों को दिमाग इतना तेज़ होता है कि वो कब क्या कर दें हम पहले से इसका अंदाज़ा लगा ही नहीं सकते. उनके दिमाग क्या चल रहा है ये तो आजकल के बच्चों की मां भी नहां समझ पातीं. यकीन न आए तो इस वीडियो को देख लीजिए. ये वीडियो एक छोटी बच्ची का है, जिसमें वो अपनी मां से दुकान में चिप्स का पैकेट लेने को कह रही है, लेकिन मां बच्ची की बात मान ही नहीं रही. उसके बाद बच्ची ने गुस्से में आकर जो किया वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और ये सोचने लगेंगे कि भला इतनी छोटी बच्ची का दिमाग इतना तेज़ कैसे हो सकता है.

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची अपनी मां के साथ दुकान में सामान खरीदने गई है. मां सामान की ट्रॉली के साथ खड़ी है और बच्ची भी वहीं पास खड़ी है. बच्ची के हाथ में एक चिप्स का पैकेट है, जिसके लिए वो मां से उसे खरीदने की जिद कर रही है. लेकिन मां बच्ची से चिप्स का पैकेट खरीदने से मना कर देती है. बस फिर क्या था, बच्ची को आया गुस्सा और उसने अपना दिमाग चलाया और चिप्स का पैकेट तुरंत फाड़ डाला. अब क्या, अब तो मजबूरी में ही सही लेकिन मां को वो पैकेट खरीदना ही पड़ेगा.

देखें Video:

तो देखा आपने आजकल के बच्चों का दिमाग कितना तेज़ होता है. कि अपनी बात मनवाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं और आप अंदाज़ा भी नहीं लगा पाएंगे कि बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा है. इस छोटी बच्ची को देखकर तो आप भी समझ गए होंगे कि आजकल के बच्चों की बात न मानी जाए तो वो कुछ भी कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com