
सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट वीडियो की कमी नहीं है. बावजूद इसके आए दिन बच्चों के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब इस बच्ची के क्यूट वीडियो को देखने के बाद किसी का दिल भी खुश हो जाएगा. वीडियो में इस बच्ची की नादानी और क्यूटनेस यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेगी. वीडियो में यह बच्ची अपनी मां के साथ दिख रही है. मां-बेटी का यह वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है. दरअसल, इस वीडियो में मां अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी कर रही है और लिस्ट तैयार कर रही है.
बर्थडे पार्टी की लिस्ट बनाती मां-बेटी (Mother Daughter Viral Video)
वीडियो में देखेंगे कि यह बच्ची अपनी मां की गोद में बैठी हुई है और मां के हाथ में नोटबुक और पेन है. मां सबसे पहले नोटबुक में लिखती है, 'अनु का बर्थडे'. फिर मां अपनी इस क्यूट बेटी से एक-एक कर सामान की लिस्ट पूछती है. इस पर सबसे पहले बच्ची केक का नाम लेती है. मां पूछती है अब क्या आएगा तो बच्ची गिफ्ट बोलती है और फिर कहती है कि शॉपिंग भी करनी है. इसके बाद यह बच्ची अपनी मां से कहती है कि वो बर्थडे में दोस्तों को भी इनवाइट करेगी, कमांडो वाली ड्रेस और लाइट शूज पहनेगी. वहीं, जब बच्ची की मां खाने का मैन्यू पूछती है तो बच्ची कहती है रोटी, सब्जी और हाका नूडल्स. इस बच्ची के क्यूट अंदाज ने अब लोगों का दिल जीत लिया है.
देखें Video:
बच्ची की क्यूटनेस पर लोग फिदा (Mother Daughter Party List Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, प्लानिंग तो बड़ी तगड़ी चल रही है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यहां मां-बेटी लिस्ट तैयार कर रही हैं और पापा को सरप्राइज देने वाली हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'बच्ची अभी से शॉपिंग के लिए तैयार हो रही है'. चौथा यूजर लिखता है, 'लगता है बजट तगड़ा है'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'यह बच्ची कितनी क्यूट है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग रेड हार्ड इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और साथ ही लाफिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. बच्ची के इस क्यूट वीडियो पर 31 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं