टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक्शन अजीब और सबसे खतरनाक माना जाता है. उनके एक्शन की कॉपी दुनिया के कई लोग करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं. बच्चे भी उनकी ही तरह गेंदबाजी करना चाहते हैं. बुमराह खुद ऐसे ही बच्चों का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं. इस बार आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने एक बच्चे के वीडियो शेयर किया है, जहां वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह गेंद डाली और स्टम्प को तोड़ दिया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने शानदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा घर के गार्डन में बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहा है. सामने एक स्टम्प लगा हुआ है. वो जसप्रीत बुमराह की तरह एक्शन करते हुए आते हैं और यॉर्कर गेंद डालते हैं. जिस तरह वो यॉर्कर मारकर बोल्ड मारते हैं, इस वीडियो में बच्चे ने भी कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने गेंद डाली और स्टम्प को ही तोड़ दिया.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिलिए बेबी बुमराह से. गॉड ब्लेस लिटिल वन.' साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मुंबई इंडियंस को टैग किया.
देखें Video:
Meet the Baby #Bumrah!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 26, 2020
God bless little one.@Jaspritbumrah93, @mipaltan
VC - Social Media. pic.twitter.com/W9ikYCuxH2
इस वीडियो को उन्होंने 26 नवंबर को शेयर किया है, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही करीब 500 लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
मआशा'अल्ला
— Kishan Gupta (@KishanG52461788) November 26, 2020
Wow Future @Jaspritbumrah93 you are very Talented ,I hope your future is Bright
— Vaibhav Dubey (@Engg9795) November 26, 2020
adbhut. achook. akalpniya.
— Anjum Parwej (@anjum_parwej) November 26, 2020
adbhut. achook. akalpniya.
— Anjum Parwej (@anjum_parwej) November 26, 2020
Little Bumrah excellent
— jay Hind (@BhaveshsinhN) November 26, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं