सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी गाय पर हमला करती दिख रही है. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में हुई इस घटना ने ऑनलाइन काफी तूल पकड़ लिया है. वीडियो को गुजरात के जूनागढ़ के केशोद के पार्षद विवेक कोटादिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. एक किसान गाय की मदद के लिए आया और उसने शेरनी को भगा दिया.
वायरल वीडियो में आप एक गाय को शेरनी के चंगुल में देख सकते हैं. मांसाहारी ने अपने दाँत जानवर की गर्दन में गहराई तक गड़ा दिए. गाय की दुर्दशा देखकर एक किसान जानवरों के पास गया. आप देख सकते हैं कि कैसे शेरनी ने गाय की गर्दन पकड़ रखी थी और किसी भी तरह से उसे अपनी पकड़ से निकलने नहीं दे रही थी, गाय खुद को बड़ी बिल्ली के चंगुल से छुड़ाने के लिए संघर्ष कर रही थी. वह शख्स जानवरों के पास गया और हाथ उठाया और यह देखकर शेरनी भाग गई. यह पूरी घटना बीच सड़क पर घटी.
देखें Video:
ગીર સોમનાથ જિલ્લાના આલીદર ગામે સિંહણ દ્વારા ગાય ઉપર હુમલો કરેલ ત્યારે ખેડૂતે #Credit કિરીટસિંહ ચૌહાણ પોતાની ગાયને એક ખમીરવંતો પ્રયાસ કરેલ અને સફળતા મળેલ.
— Vivek Kotadiya🇮🇳 BJP (@VivekKotdiya) June 29, 2023
ખુબ ખુબ સલામ#lion #animalattack #cow #lioness #kingofthejungle #hunt #wildlife #india #nationalgeographic #discovery pic.twitter.com/lDYGub9bfZ
वीडियो में बहादुर किसान की पहचान किरीटसिंह चौहान के रूप में की गई है.
आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं