
किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा ना करें. चाहे इंसान हो या फिर जानवर. इंसान जब धोखा देता है, तो दूसरा इंसान अंदर तक टूट जाता है और जब हम किसी जंगली जानवर पर भरोसा जताते हैं, तो वो कई दफा हम पर अनएक्सपेक्टेड अटैक कर देता है. पालतू जानवरों का मिजाज कभी भी बदल सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शेर ने शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की जान भी हलक में आ गई थी, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप अपने घर में पालतू जानवर के पास जाने से भी डरने लगेंगे. दरअसल, एक शेर ने छोटी बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया है, आगे जो हुआ उसे देखकर यकीनन आपकी भी चीखें निकल जाएंगी.
शेर ने कर दिया बच्ची पर अटैक (Lion attacks on Baby Girl)
वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्ची अपनी मां की गोद में बैठी हुई थी और तभी पास में खड़े शेर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला अपनी बच्ची को चिल्ड्रन डिजास्टर लेकर पहुंची थी. शेर के केयरटेकर की सूझबूझ से बच्ची को शेर के मुंह से सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन मौके पर मौजूद सभी लोगों की जान हलक में आ गई थी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जानवर और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि, वो इस लापरवाही पर कितना गुस्सा कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों का फूटा गुस्सा (Lion and baby viral Video)
इस घटना पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्या तुम लोग पागल हो गए हो, बच्चे की जिंदगी की कोई परवाह है या नहीं? दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कभी किसी भी जानवर पर भरोसा मत करो, यहां तक कि कुत्ते पर भी, नहीं तो एक दिन पछताना पड़ेगा'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इस मां को सोचना चाहिए था कि उसकी बच्ची कितनी छोटी है, शुक्र है कि बच गई'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'इन सबकी लापरवाही से इस बच्ची की जान भी जा सकती थी'. कमेंट्स से पता चलता है कि लोग इस पूरी घटना पर कितने आगबबूला हो गए हैं. ध्यान दें... बच्चों को जानवरों से दूर रखें और पार्क या जू में किसी भी जानवर के नजदीक ना जाए, भले ही वो कितने ही ट्रेंड ही क्यों ना हो.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं