विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

शेर ने किया हमला, डर के मारे ज़ेब्रा के झुंड में मची भगदड़, ज़ेब्रा पर जैसे ही कूदी शेरनी, फिर जो हुआ...

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सेरेनगेटी में एक शेर का झुंड ज़ेब्रा का शिकार कर रहा था और एक शेरनी ने एक ज़ेब्रा को पकड़ने की कोशिश की तो ज़ेब्रा भगदड़ में वो रौंद दी गई."

शेर ने किया हमला, डर के मारे ज़ेब्रा के झुंड में मची भगदड़, ज़ेब्रा पर जैसे ही कूदी शेरनी, फिर जो हुआ...
शेर ने किया हमला, डर के मारे ज़ेब्रा के झुंड में मची भगदड़

एक शेरनी (lioness) के ऊपर दौड़ते हुए ज़ेब्रा (zebra) को दिखाता हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. रविवार को मासाई साइटिंग्स द्वारा YouTube पर शेयर की गई क्लिप को तंजानिया के सेरेनगेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park in Tanzania) में फिल्माया गया था.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सेरेनगेटी में एक शेर का झुंड ज़ेब्रा का शिकार कर रहा था और एक शेरनी ने एक ज़ेब्रा को पकड़ने की कोशिश की तो ज़ेब्रा भगदड़ में वो रौंद दी गई."

एक मिनट लंबे इस वीडियो में खुले मैदान में बिखरे हुए शेरों को कुछ जेब्रा पकड़ने के लिए दिखाया गया है. कुछ ही क्षणों में, कैमरा ने एक शेरनी पर ध्यान केंद्रित किया, जो शिकार करते समय भगदड़ के बीच में खड़ी हो गई.

देखें Video:

पूरे दृश्य ने मैदान को युद्ध क्षेत्र जैसा बना दिया. YouTube पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, शेरनी ने दो ज़ेब्रा पकड़ लिए.

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. एक यूजर ने फिल्म 'लायन किंग' के एक एनिमेटेड किरदार का जिक्र करते हुए लिखा, "वह भाग्यशाली है कि वह मुफासा की तरह कभी खत्म नहीं हुई! जंगली जानवरों को लाओ!"

एक तीसरे ने लिखा, "बिल्कुल अद्भुत!!! भागते हुए झुंड के बावजूद क्या एक महान शिकारी ... शेर/शेरनी जंगल में अद्वितीय हैं..." चौथे ने लिखा, "उसने अच्छा किया. वह केंद्रित रही, दृढ़ रही और उसने उसे मार डाला."

YouTube पोस्ट को लगभग 60 हजार बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

इंडिया गेट पर अगले तीन दिन होगा नेताजी पर आधारित ड्रोन शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com