
सर्कस में शेर ने ट्रेनर पर किया हमला.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के एक सर्कस में छह शेरों के बीच घिर गया ट्रेनर
एक शेर ने ट्रेनर पर कर दिया हमला
रात में कम खाना मिलने के चलते शेर को आया गुस्सा
वीडियो में देखेंगे कि एक ट्रेनर और एक लड़की सर्कस के मंच पर छह शेरों के साथ करतब दिखाने के लिए मौजूद होते हैं. सभी शेर अपनी-अपनी जगह पर बैठे होते हैं. ट्रेनर शेर को मूव करने के लिए इशारे करता है, तभी उसे गुस्सा आ जाता है. वह ट्रेनर पर झपट पड़ता है. मंच पर मौजूद लड़की बचाने के लिए आगे आती है. वह शेर को कुर्सी से मारने लगती है. तभी सर्कस के दूसरे स्टॉफ वहां आ जाते हैं और वे डंडे के सहारे से शेर को अलग करने की कोशिश करते हैं.
इसके बाद एक और स्टॉफ आता है और वह शेर पर पानी की बौछार करता है. शेर ट्रेनर से अलग तो हो जाता है, पर वह अभी भी हमले की मुद्रा में दिखता है. वह दोबारा से ट्रेनर पर झपटने की कोशिश करता है. जैसे-तैसे शेर को पिंजरे में भेजा जाता है. गनीमत रही कि मंच पर मौजूद बाकी के पांच शेर इस आक्रामक नहीं होते हैं. हालांकि इस घटना के बाद सर्कस के सारे स्टॉफ घबरा गए थे. घायल ट्रेनर को वहां से बाहर ले जाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं