विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

तार में फंसकर पेड़ से लटका हुआ था तेंदुआ, हुआ बुरा हाल, फिर ऐसे बचाई गई जान - देखें Video

इसमें तेंदुए को तार में फंसने के बाद पेड़ से लटकते हुए दिखाया गया है. क्लिप में बचावकर्मियों को जानवर को बचाने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हुए भी दिखाया गया है.

तार में फंसकर पेड़ से लटका हुआ था तेंदुआ, हुआ बुरा हाल, फिर ऐसे बचाई गई जान - देखें Video
तार में फंसकर पेड़ से लटका हुआ था तेंदुआ, हुआ बुरा हाल

एक तेंदुए (Leopard) को तड़पती हालत से बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें तेंदुए को तार में फंसने के बाद पेड़ से लटकते हुए दिखाया गया है. क्लिप में बचावकर्मियों को जानवर को बचाने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हुए भी दिखाया गया है.

पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र RESQ की संस्थापक नेहा पंचमिया ने एक्स पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “एक पेड़ से लटका हुआ, क्लच वायर में फंसा हुआ, यह तेंदुआ एक स्थानीय मुर्गी फार्म के पास पीड़ादायक अवस्था में पाया गया था. जब नासिक वन विभाग ने उन्हें इस स्थिति की सूचना दी तो RESQ नासिक टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उसे ब्लोपाइप का उपयोग करके शांत किया गया और जब उसे नीचे लाया गया तो तुरंत इलाज किया गया.”

उसने आगे कहा, “सौभाग्य से, उसके पंजे पर केवल सूजन और मामूली घाव थे, जो घाव की ड्रेसिंग और दवा के 2 दिनों के भीतर ठीक हो गए. ठीक होने और बाहर निकलने के लिए तैयार दिखने पर - उसे उसी स्थान के पास एक सुरक्षित आवास में छोड़ दिया गया जहां वह पाया गया था.'' 

देखें Video:

वीडियो 6 नवंबर को पोस्ट किया गया था. तब से इसे 12 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट को लगभग 300 लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए.

एक एक्स यूजर ने पूछा, “वाह, आप लोग बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं! हालांकि बस एक ही सवाल है कि बेहोश करते समय चेहरा क्यों ढका जाता है?'' जिस पर, पंचमिया ने उत्तर दिया, "यह उन्हें शांत रखता है और उनके लिए तनाव कम करता है." दूसरे ने कहा, “अरे नहीं, यह भयानक है. ख़ुशी है कि उसे बचा लिया गया.” तीसरे ने कहा, "उत्कृष्ट बचाव अभियान." चौथे ने लिखा, “सराहनीय! बहुत ख़ुशी की बात है.”
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com