
चीता अपनी अदभुत फूर्ती और रफ्तार के लिए जाना जाता है. हाल ही में चीता का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि यह जानवर बिल्ली से भी ज्यादा चालाक है. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया और इसे इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने रिट्वीट किया है. इस वीडियो में चीता की चालाकी देखकर आप एक पल के लिए हैरान तो जरूर हो जाएंगे.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि यह महाराष्ट्र के गांव का है. जहां तेंदुआ को फंसा देख लोग उसे सीढ़ी लगाकर बाहर निकालते हैं और पिंजरा के पास सीढ़ी रख देते हैं ताकि उसे किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाए. लेकिन तेंदुआ इतना चालाक होता है कि वह सीढ़ी के जरिए ऊपर तो आ जाता लेकिन पिंजरा में न जाकर वह दूसरी तरफ से खेत में भाग जाता है.
Difficult to cage a wild????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 18, 2020
Nevertheless, a good job. https://t.co/XDEbZWnxvZ
इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप ये साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि तेंदुआ बेहद चालाक जानवर है. इस वीडियो को अबतक 2.5 व्यूज मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं