जंगली जानवर के खतरनाक वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और मन में डर बैठ जाता है. वहीं, जानवरों के कुछ वीडियो मजेदार और प्यारे भी होते हैं. जिन्हें हम बार-बार देखना पसंद करते हैं. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आपकी सांसे थम जाएंगी.
देखें Video:
#WATCH Jammu and Kashmir: One person injured after being attacked by a leopard in Green Belt Park in Gandhi Nagar area of Jammu. Wildlife department is present at the spot. Efforts to capture it are underway. pic.twitter.com/HocS8fpfS5
— ANI (@ANI) April 6, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जम्मू (Jammu) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) इलाके में ग्रीन बेल्ट पार्क (Green Belt Park) का है. जहां एक तेंदुए (Leopard Attack) द्वारा हमला किए जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया. इस अटैक के वक़्त वन्यजीव विभाग (Wildlife Department) वहां मौजूद था और इस तेंदुए को पकड़ने की कोशिश चल रही है. जानकारी के मुताबिक, शख्स को तेंदुए के अटैक से गंभीर चोटें नहीं आयी हैं. क्योंकि वह जल्दी से वापस अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्क में दो लोग गाड़ी से उतरते हैं, तभी एक शख्स पर तेंदुआ (Leopard) हमला कर देता है. वहां मौजूद दूसरे शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए पर डंडों से वार किया तब जाकर उसकी गिरफ्त से शख्स को छुड़ाया जा सका. जिस समय तेंदुए ने हमला किया उस वक़्त वहां और भी लोग मौजूद थे जो दीवार के पार से सबकुछ देख रहे थे. जैसे ही तेंदुआ कुछ दूर गया, वे सभी लोग भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गए, जिससे उनकी जान बच गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं