ठाणे के उल्हासनगर में तेंदुए का आतंक.
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों के होश उड़ा दिए. सोसाइटी के एक बंगले में तेंदुआ घूमता नजर आया. ठाणे के उल्हासनगर में रविवार को तेंदुआ घुस आया. सेक्युरिटी गार्ड ने सीसीटीवी पर सबसे पहले देखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बंगले में टहल रहा है और बाहर के दरवाजे से निकल जाता है.
VIDEO: शहर के अंदर पेड़ के ऊपर बैठा हुआ था शेर, लोगों ने देखा तो क्या हुआ
Indian Express को सेक्यूरिटी गार्ड मनोज पाटिल ने कहा- ''मैं बिल्डिंग के बाहर बैठा था. वहां से मैंने देखा कि एक बड़ी सी बिल्ली दीवार कूद रही है और सोसाइटी में दाखिल हो रही है. बाद में समझ आया कि वो तेंदुआ था.'' पुलिस ने बताया कि सेक्यूरिटी गार्ड ने लोगों को सतर्क करने से पहले ही तेंदुआ एक सोसाइटी से दूसरी सोसाइटी में निकल गया था.
छिपकली को शिकार बनाने आया सांप, पास पहुंचते ही हुआ ऐसा कि सभी रह गए SHOCKED
खबर मिलते ही रहवासियों ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया था. Hindustan Times की खबर के मुताबिक, उल्हासनगर में ऐसी पहली घटना है जब तेंदुआ दाखिल हुआ हो. फॉरेस्ट ऑफिसर्स को भी उसे काबू में करने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगा. फॉरेस्ट और पुलिस डिपार्टमेंट ने मिलकर तेंदुए को काबू में किया.
Video: आलू और प्याज से इस शख्स ने चला दिया पंखा, देखें कैसे की जुगाड़
देखें वीडियो-
VIDEO: शहर के अंदर पेड़ के ऊपर बैठा हुआ था शेर, लोगों ने देखा तो क्या हुआ
Indian Express को सेक्यूरिटी गार्ड मनोज पाटिल ने कहा- ''मैं बिल्डिंग के बाहर बैठा था. वहां से मैंने देखा कि एक बड़ी सी बिल्ली दीवार कूद रही है और सोसाइटी में दाखिल हो रही है. बाद में समझ आया कि वो तेंदुआ था.'' पुलिस ने बताया कि सेक्यूरिटी गार्ड ने लोगों को सतर्क करने से पहले ही तेंदुआ एक सोसाइटी से दूसरी सोसाइटी में निकल गया था.
छिपकली को शिकार बनाने आया सांप, पास पहुंचते ही हुआ ऐसा कि सभी रह गए SHOCKED
खबर मिलते ही रहवासियों ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया था. Hindustan Times की खबर के मुताबिक, उल्हासनगर में ऐसी पहली घटना है जब तेंदुआ दाखिल हुआ हो. फॉरेस्ट ऑफिसर्स को भी उसे काबू में करने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगा. फॉरेस्ट और पुलिस डिपार्टमेंट ने मिलकर तेंदुए को काबू में किया.
Video: आलू और प्याज से इस शख्स ने चला दिया पंखा, देखें कैसे की जुगाड़
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं