वैसे तो सोशल मीडिया पर जानवरों के तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, इन वीडियो में या तो जानवरों को शिकार करते हुए दिखाया गया होता है या फिर जानवरों की लड़ाई होती है. लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आपको कुछ अलग दिखने वाला है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक फोटोग्राफर जंगल में झाड़ियों में छिपकर तेंदुए (Leopard) का वीडियो बन रहा है. लेकिन तभी तेंदुआ उसे देख लेता है और वो कैमरे की ओर ऐसे देखता है कि लोग उसकी आंखों को ही निहारते रह गए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ ज़मीन पर बैठकर अपने पंजे चाट रहा है. अचानक उसकी नज़र कैमरे पर पड़ती है और वो बड़े ध्यान से कैमर को देखने लगता है. जैसे-जैसे फोटोग्राफर कैमरे को जूम कर रहा है, उसकी खूबसूरती बढ़ती ही जा रही है और इस वीडियो को देख तो कोई भी इस तेंदुए की नज़रों का मुरीद हो जाएगा.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shaazjung नाम के अकाउंट से 13 जून को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पत्तों के बीच से तेंदुए नजरें आपको हमेशा देख रही होती हैं, वह आपको सबसे पहले देखता है. वीडियो को अबतक 14 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिना हमले किए तेंदुए ने ये वी़डियो बनाने कैसे दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
मां के गर्भ में हुई अजन्मे बच्चे की स्पाइन सर्जरी, UAE में भारतीय मूल के डॉक्टर ने रचा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं