सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तेंदुए (Leopard) का शिकार का पीछा करने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कुत्ते का शिकार करने के लिए तेंदुए ने बड़े गेट से छलांग (Leopard Jumped To Attack Dog) लगा दी. सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) काफी तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. सबसे तेज जानवरों में से एक तेंदुआ शिकार के लिए काफी तेजी से दौड़ता है. इस वीडियो में भी तेंदुए फुर्ती से दौड़ा. तेंदुआ कुछ ही सेकंड में गायब हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता गली के गेट के नीचे से भागता है. तभी उसके पीछे से तेंदुआ आता है और गेट के ऊपर से छलांग लगा देता है. कुत्ते को लग रहा था कि वो नीचे से निकलकर बच निकलेगा. लेकिन तेंदुए ने होशियारी दिखाई और गेट के ऊपर से छलांग लगा दी. इस वीडियो को ट्वटिर यूजर निखिल सुर्वे ने शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए निखिल ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे इसका सोर्स नहीं पता. वॉट्सऐप्प से फॉरवर्ड किया है.लेकिन सिर्फ तेंदुए की चपलता और कौशल का गवाह. देखिए कैसे कुत्ते ने चकमा दिया और फिर तेंदुए ने समझदारी दिखाई.'
देखें Viral Video:
Really don't know the source, got it as a forward on #watsapp
— Nikit Surve (@nikit_surve) October 24, 2020
But just witness the agility and skills of the #Leopard.
You can observe the #dog being witty ad the Leopard outsmarting him.#flyingleopard.@ParveenKaswan @RandeepHooda @ranjeetnature @akshay_journo @tweetsvirat pic.twitter.com/774vrV2deM
इस वीडियो को उन्होंने 24 अक्टूबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 46 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 150 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो गए हैं. निखिल ने कमेंट में बताया कि जानवर पालतू कुत्ता या बिल्ली हो सकती है. लेकिन तेंदुआ यह मुकाबला जीत गया.
Not really sure if it is a domestic #cat or a #dog. But whatever it is the #Leopard still wins
— Nikit Surve (@nikit_surve) October 24, 2020
ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
That leopard needs to be named #UsainBolt
— Virat A Singh (@tweetsvirat) October 24, 2020
What a jump
— ज्ञानी बाबा (@Giyanibaba) October 24, 2020
Wow! Breathtaking
— ShailenChawla (@shailenchawla) October 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं