विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

ये क्या होटल से निकलते वक्त ऑस्कर ट्रॉफी साथ ले जाना भूले लियानार्डो?

ये क्या होटल से निकलते वक्त ऑस्कर ट्रॉफी साथ ले जाना भूले लियानार्डो?
लंदन: अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता हॉलीवुड स्थित ‘अगो’ नामक एक होटल से अपने ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ऑस्कर’ पुरस्कार के बगैर ही बाहर जाते हुए दिख रहे हैं।

‘फीमेल फर्स्ट’ के अनुसार, 88वें अकादमी पुरस्कारों में पुरस्कार जीतने वाले 41 वर्षीय अभिनेता की ‘अगो’ से निकलकर एक कार में जाने के दौरान की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं।

इस वीडियो क्लिप में ‘‘द रेवनैंट’’ के अभिनेता के हाथ में शराब की बोतल है और ऑस्कर ट्रॉफी पकड़ा एक शख्स उनके पास दौड़ते हुए आता है और इसे डिकैप्रियो को देने की कोशिश करता है।

व्यक्ति उनसे पूछता है : ‘‘क्या आपको यह चाहिए?’’ इस सवाल पर अभिनेता बड़े शांत लहजे में उसे जवाब देते हैं : ‘‘इसे आप डैन को दे दीजिए।’’ डॉल्बी थिएटर में पुरस्कार समारोह खत्म हो जाने के बाद एक जश्न में शरीक हुए थे, जिसके बाद उन्हें ‘गवर्नर्स बॉल’ और ‘वैनिटी फेयर’ जाना था, लेकिन इससे पहले उन्होंने अगो जाने का फैसला किया ताकि वह अपने दोस्तों के साथ जश्न मना सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोनार्डो डिकैप्रियो, ऑस्कर, Leonardo DiCaprio, Oscar