हॉस्टल में पढ़ाई छोड़ रोटियां बना रही हैं बेटियां! वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कहा- ये गलत है

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बड़वारा विकासखंड (Badwara Block) के बालिका छात्रावास का बताया जा रहा है. जहां पढ़ने के लिए पहुंची छात्राओं से हॉस्टल के जिम्मेदारों द्वारा रोटियां बनवाई जा रही हैं. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हॉस्टल में  पढ़ाई छोड़ रोटियां बना रही हैं बेटियां! वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कहा- ये गलत है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं हॉस्टल में रोटियां बेल रही हैं. यह मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है. यहां एक वीडियो वायरल हुआ है.जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली बच्चों से काम कराया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं  समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश कटनी जिले (Madhya Pradesh Katni District) में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ स्कूली छात्राएं रोटी बनाते दिखाई दे रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बड़वारा विकासखंड (Badwara Block) के बालिका छात्रावास का बताया जा रहा है. जहां पढ़ने के लिए पहुंची छात्राओं से हॉस्टल के जिम्मेदारों द्वारा रोटियां बनवाई जा रही हैं. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर रोटियां बना रही हैं. मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह (Prithvi Pal Singh) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सोचिए, जिस उम्र में छात्राओं को पढ़ना चाहिए, उस उम्र में वो काम कर रही हैं.