गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज की फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:
कई अरबपति अपने बचपन के सपने पूरे करने के लिए अपना पैसा खर्च करते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी, स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क और अमेरिकी अरबपति जेफ बेजोस ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, जिनका मकसद अपने धन का इस्तेमाल रॉकेट और रोबोट्स बनाने में करना है।
गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज के सपने अपने बाकी अरबपति समकक्षों से कुछ अलग हैं। मीडिया कंपनी 'ब्लूमबर्ग' की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनका सपना उड़न कार बनाने का है। रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी ने उड़न कार के निर्माण के लिए दो स्टार्ट-अप में निवेश किया है, हालांकि इसका कारण अभी अज्ञात बना हुआ है और लैरी ने इस पर गोपनीयता बनाए रखने का आग्रह किया है।
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इन दो स्टार्ट-अप में से एक जी.एरो ने प्रोटोटाइप विमान की जोड़ी का निर्माण किया है, जिसका वह नियमित रूप से परीक्षण कर रहे हैं। यह वाहन सामान्य विमानों की तरह ही लगता है, लेकिन यह एकल सवारी वाला विमान है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज के सपने अपने बाकी अरबपति समकक्षों से कुछ अलग हैं। मीडिया कंपनी 'ब्लूमबर्ग' की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनका सपना उड़न कार बनाने का है। रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी ने उड़न कार के निर्माण के लिए दो स्टार्ट-अप में निवेश किया है, हालांकि इसका कारण अभी अज्ञात बना हुआ है और लैरी ने इस पर गोपनीयता बनाए रखने का आग्रह किया है।
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इन दो स्टार्ट-अप में से एक जी.एरो ने प्रोटोटाइप विमान की जोड़ी का निर्माण किया है, जिसका वह नियमित रूप से परीक्षण कर रहे हैं। यह वाहन सामान्य विमानों की तरह ही लगता है, लेकिन यह एकल सवारी वाला विमान है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं