
अब ‘राजमिस्त्री’ बने लालू के बेटे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लालू के बेटे तेज प्रताप ने ट्विटर पर डाली अपनी फोटो.
राजमिस्त्री का काम करते आए नजर तो वायरल हुई तस्वीर.
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे हैं.
जेल में हैं लालू इसलिए राजद ने नहीं मनाई मकर संक्रांति, लेकिन केक काट रहे तेज प्रताप
वर्ण व्यवस्था ने भारतीय मानसिकता में काम को छोटा या बड़ा बना दिया है। जिस कर्म से सहायता, सहयोग या सृजन हो वह काम छोटा कैसे? pic.twitter.com/z7uTwaOEw3
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2018
तेज प्रताप बालू-सीमेंट के मसाले को ईंट की जुड़ाई कर दिख रहे हैं. फोटो पोस्ट करने के बाद उन्होंने लिखा- वर्ण व्यवस्था ने भारतीय मानसिकता में काम को छोटा या बड़ा बना दिया है. जिस कर्म से सहायता, सहयोग या सृजन हो वह काम छोटा कैसे? कौशल विकास के नाम पर सरकारें योजनाएं तो खूब बनाती हैं, पर अवसर के बिना युवा बेरोजगार ही रह जाते हैं. हर हाथ हुनर, और हर हुनर को रोजगार- यही देश के युवाओं को सही मार्ग पर रखेगा. श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है. राष्ट्र निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थति पर निर्भर करती है. लेकिन केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में श्रमिकों की महता को नजरअंदाज कर दिया जाता है.
RJD सुप्रीमो लालू यादव के 'कन्हैया' की दुल्हन ढूंढ़ेगे सुशील मोदी, जानिए क्या हैं तीन शर्तें...

कुछ महीनों पहले तेज प्रताप 'कृष्ण' रूप में नजर आए थे. जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे. इससे पहले भी पिछले महीने तेजप्रताप मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था. यही नहीं एक बार वो बावर्ची के रूप में जलेबियां भी छानते नजर आए थे. तेज प्रताप के कृष्ण अवतार को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें कन्हैया कहकर संबोधित किया था.
देखें वीडियो- सुशील मोदी के घर में घुसकर उन्हें मारूंगा : तेजप्रताप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं