Ramayana में वध से पहले कुंभकर्ण ने रावण से कही ऐसी बात, ट्विटर पर जमकर हो रही तारीफ...

Ramayana 13th April Episode: रामायण (Ramayana) में भगवान राम (Lord Ram) ने लंकापति रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण (Kumbhkaran) का वध कर दिया है. उनके वध के बाद ही ट्विटर पर कुंभकर्ण टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर #Kumbhkaran हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगा.

Ramayana में वध से पहले कुंभकर्ण ने रावण से कही ऐसी बात, ट्विटर पर जमकर हो रही तारीफ...

Kumbhkaran बना ट्विटर का हीरो, रामायण में हुआ वध तो Trend करने लगे ये मजेदार Memes

Ramayana 13th April Episode: रामायण (Ramayana) में भगवान राम (Lord Ram) ने लंकापति रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण (Kumbhkaran) का वध कर दिया है. राम अपने बाणों से कुंभकर्ण के दोनों हाथ और सिर अलग कर देते हैं. जिसके बाद वानर सेना में खुशी की लहर होती है. उनके वध के बाद ही ट्विटर पर कुंभकर्ण टॉप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर #Kumbhkaran हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगा. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कुंभकर्ण की जमकर तारीफ की तो किसी ने अपनी तुलना कुंभकर्ण से की. 

लोग ट्विटर पर इस वजह से कर रहे हैं कुंभकर्ण की तारीफ
लोगों को कुंभकर्ण की वो बात बहुत पसंद आई जो उन्होंने वध से पहले रावण से कही थी. उन्होंने रावण को विनाश की याद दिलाई. कुंभकर्ण सीता का हरण करने के लिए रावण को पूर्वजों के श्राप की बात याद दिलाता है. कुंभकर्ण रावण को धर्मनीति की बात याद दिलाता है. जो लोगों को खूब पसंद आई. कुंभकर्ण जानते थे कि उनका वध होने वाला फिर भी वो भाई के लिए रणभूमि में राम से युद्ध करने चले जाता है. ट्विटर पर लोगों ने उनकी तारीफ में ऐसे कमेंट्स किए...

लॉकडाउन के दौरान लोगों ने खुद की तुलना कुंभकर्ण से की, लोगों ने मजेदार मीम्स बनाकर बताया कि वो लॉकडाउन में घर पर रहते हुए खा रहे हैं और सो रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे मजेदार मीम्स बनाए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com