अचानक पुल पर आ गए कोमोडो ड्रैगन, इस तरह उल्टे पैर भागने को मजबूर हुए लोग

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र पर बना पुल पार कर रहे लोगों के सामने एकाएक कोमोडो ड्रैगन (komodo dragon) आ जाते हैं.

अचानक पुल पर आ गए कोमोडो ड्रैगन, इस तरह उल्टे पैर भागने को मजबूर हुए लोग

अचानक पुल पर आ गए कोमोडो ड्रैगन, उल्टे पैर भागने को मजबूर हुए लोग

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर कुछ पल के लिए तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं और इंसान इन वीडियोज को देखकर ये शुक्र मनाता है कि अच्छा हुआ जो वो वहां नहीं था. ऐसे वीडियो आपको हंसाते जरूर हैं लेकिन साथ ही उन लोगों की हालत भी बयां करते हैं जो जान पर खेलकर आपके लिए ऐसे वीडियोज निकाल लाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र पर बना पुल पार कर रहे लोगों के सामने एकाएक कोमोडो ड्रैगन (komodo dragon) आ जाते हैं. इस वीडियो को कुछ दिन पहले इंटरनेट पर डाला गया था और ये अब वायरल हो रहा है. 

जान बची तो लाखों पाए 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नेचर लवर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि साफ सुथरे समुद्र पर बना पुल है, लोग इसे पार कर रहे हैं और इसी पुल पर दो कोमोडो ड्रेगन सैर कर रहे हैं, रेप्टाइल श्रेणी के ये  ड्रेगन काफी खतरनाक माने जाते हैं लेकिन स्वभाव से ये काफी कूल होते हैं. वीडियो में आप दोनों रेप्टाइल्स को आराम से पुल की सैर करते देख रहे हैं. दूसरी तरफ इनसे मुठभेड़ होने पर सामने से आ रहे लोगो की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है.  सबसे आगे हैं एक शख्स जो थोड़ा हौंसला और अक्लमंदी दिखाकर उल्टा ही पीछे की ओर जा रहा है. जबकि औरतें बदहवास होकर पीछे की तरफ भाग रही हैं. बैकग्राउंड में कोई हंस हंस कर गाना गा रहा है, जिसका मतलब शायद हो कि अब क्या करोगे. 

आप होते तो क्या करते

जैसा कि इस वीडियो के कैप्शन में पूछा जा रहा  है कि आप क्या करते, वैसा ही जवाब यूजर दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में कमजोर दिल वाले की तो जान ही निकल जाए. लेकिन शायद इन रेप्टाइल की प्रकृति जानने वाला सामने खड़ा शख्स जानता था कि कैसे निकलना है, इसलिए वो धीरे धीरे हौले हौले ही पीछे की तरफ गया. 

यूजर कह रहे तरह तरह के कमेंट्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूजर इस वीडियो को देखकर रोमांचित तो हो ही रहे हैं, साथ ही अपने विशेषज्ञ कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - वही करो जो एक्जेक्टली किया गया है. एक यूजर ने लिखा है पीछे की तरफ मुड़कर भाग लो. वहीं एक यूजर ने लिखा है -भागना तो पुअर च्वाइस है, समुद्र में छलांग लगाना भी बुरा आइडिया है, जहां हो चुपचाप खड़े रहो. एक शख्स को तो ये वीडियो ही फेक लगा है और दूसरे को ये रेप्टाइल बहुत प्यारे नजर आ रहे हैं.