इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो बड़े शिकारी जानवरों को जंगल में शिकार करते हुए दिखाते हैं. अब, कोमोडो ड्रैगन (Komodo dragon) का एक बकरी पर हमला करने और फिर उसे पूरा निगलने का भयानक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो इतना भयानक है, कि इसे देखकर कुछ लोगों का मन विचलित भी हो सकता है. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद भी आपको भरोसा नहीं होगा. आइए देखते हैं कोमोडो ड्रैगन द्वारा एक बकरी का शिकार करते हुए ये खतरनाक वीडियो.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरी नज़र आ रही है, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि वो मर चुकी है. तभी सामने से एक कोमोडो ड्रैगन आता हुआ दिखाई दे रहा है, बकरी के आसपास कोई दूसरा जानवर नज़र नहीं आ रहा है, जिससे हम इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बकरी को इस कोमोडो ड्रैगन ने ही मारा होगा. कोमोडो ड्रैगन धीरे-धीरे बकरी के पास आता है और उसे अपने मुंह में भरने लगता है और देखते ही देखते वो बकरी को पूरा निगल जाता है.
देखें Video:
The Komodo dragon is the largest extant species of lizard & can eat up to 80% of its body weight in one meal
— Massimo (@Rainmaker1973) September 25, 2023
While it mostly eats carrion, the view of a goat that gets swallowed in one bite is truly impressive
[📹 Ngasu Media]pic.twitter.com/ExQfjIjNV3
इस वीडियो को ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 20 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि ये इंसानों को भी खा जाएगा. दूसरे ने लिखा- ये तो बिलकुल डायनासोर जैसा दिखता है. बहुत से लोग ये जानने के लिए परेशान थे कि आखिर कोमोडो ड्रैगन बकरी की हड्डियों को कैसे पचाता होगा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं