विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2023

कोमोडो ड्रैगन ने हिरण को एक झटके में दबोचा, निगलते हुए लगा भागने, फिर जो हुआ, कमज़ोर दिल वाले न देखें ये Video

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत एक कोमोडो ड्रैगन से होती है, जो हिरण पर अपने रेजर-नुकीले दांतों से हमला करता है.

कोमोडो ड्रैगन ने हिरण को एक झटके में दबोचा, निगलते हुए लगा भागने, फिर जो हुआ, कमज़ोर दिल वाले न देखें ये Video
कोमोडो ड्रैगन ने हिरण को एक झटके में दबोचा

इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो बड़े शिकारी जानकारी को जंगल में शिकार करते हुए दिखाते हैं. अब, कोमोडो ड्रैगन (Komodo dragon) का एक हिरण (Deer) पर हमला करने और फिर उसे एक बार में जिंदा निगलने का भयानक वीडियो सामने आया है. हिरण, कोमोडो ड्रैगन के जबड़ों से बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन उसकी सभी कोशिशें बेकार हो जाती हैं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत एक कोमोडो ड्रैगन से होती है, जो हिरण पर अपने रेजर-नुकीले दांतों से हमला करता है. हिरण वापस लड़ने में सक्षम नहीं था. कुछ ही सेकंड में, कोमोडो ड्रैगन हिरण पर हावी हो जाता है और एक ही बार में पूरे जानवर को निगल जाता है.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बौछार करते हुए वीडियो ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है. एक यूजर ने लिखा, "इट्स जस्ट नेचर डूइंग इट्स थिंग." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह जितना लगता है उससे कहीं ज्यादा दर्दनाक है..इसका पैर छोटा है इसलिए दर्द बहुत ज्यादा है!" तीसरे यूजर ने लिखा, "पूरे शरीर को घोलने के लिए उसके पेट में कुछ गंभीर एसिड जलाने वाले एंजाइम होने चाहिए."

घटना स्थल का खुलासा नहीं हुआ है.

कोमोडो ड्रेगन लंबी पूंछ, मजबूत और फुर्तीली गर्दन और मजबूत अंगों वाली सबसे बड़ी और सबसे भारी छिपकलियां हैं. ये इंडोनेशिया के मूल निवासी हैं. इन जंगली ड्रेगन का वजन आमतौर पर लगभग 154 पाउंड (70 किलोग्राम) होता है, लेकिन सबसे बड़ा सत्यापित नमूना 10.3 फीट (3.13 मीटर) की लंबाई तक पहुंच गया और इसका वजन 366 पाउंड (166 किलोग्राम) था. स्मिथसोनियन के राष्ट्रीय चिड़ियाघर के अनुसार, नर मादाओं की तुलना में और बड़े होते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com