इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो बड़े शिकारी जानवरों को जंगल में शिकार करते हुए दिखाते हैं. अब, कोमोडो ड्रैगन (Komodo dragon) का एक बछड़े (Calf) पर हमला करने और फिर उसे एक बार में जिंदा निगलने का भयानक वीडियो सामने आया है. बछड़ा, कोमोडो ड्रैगन के जबड़ों से बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन उसकी सभी कोशिशें बेकार हो जाती हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बछड़ा बड़े आराम से खड़े होकर घास खा रहा है. उसके आसपास कोई नहीं है. अचानक पीछे से एक कोमोडो ड्रैगन आता है और वो बछड़े पर झपट्टा मारता है. वो बछड़े को कसकर अपने जबड़े में दबा लेता है और उसे निगलना शुरु करता है. बछड़ा उससे बचने की बहुत कोशिश करता है लेकिन उसकी हर कोशिश बेकार जाती है. देखते ही देखते कोमोडो ड्रैगन जिंदा ही बछड़े को पूरा निगल जाता है.
देखें Video:
— Brutal Nature (@BrutaINature1) July 6, 2023
इस वीडियो को ट्विटर पर @BrutaINature1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देख काफी सहम गए हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'जिंदा खा गया'. दूसरे ने सवाल किया, "क्या ये हड्डियां उगल देते हैं? एक ने लिखा, 'मैंने इस कोमोडो ड्रैगन को वाशिंगटन के सिएटल के एक चिड़ियाघर में देखा था. ये बहुत विशाल और डरावना था.'
कोमोडो ड्रेगन लंबी पूंछ, मजबूत और फुर्तीली गर्दन और मजबूत अंगों वाली सबसे बड़ी और सबसे भारी छिपकलियां हैं. ये इंडोनेशिया के मूल निवासी हैं. इन जंगली ड्रेगन का वजन आमतौर पर लगभग 154 पाउंड (70 किलोग्राम) होता है, लेकिन सबसे बड़ा सत्यापित नमूना 10.3 फीट (3.13 मीटर) की लंबाई तक पहुंच गया और इसका वजन 366 पाउंड (166 किलोग्राम) था. स्मिथसोनियन के राष्ट्रीय चिड़ियाघर के अनुसार, नर मादाओं की तुलना में और बड़े होते हैं.
सारा अली खान मुंबई में टहल रही थीं और फिर ऑटो ले लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं