कोलकाता (Kolkata) में एक कैब ड्राइवर (Uber Driver) ने इतना सुरीला गाना गाया, जिसको सुनकर सोशल मीडिया मंत्रमुग्ध हो गया. ड्राइवर की हिंदुस्तानी क्लासिकल बंदिश लोगों को खूब पसंद आ रही है. ब्रिंदा दासगुप्ता ने घर से अल्तामीरा आर्ट गैलेरी जाने के लिए उबर कैब बुक की. वो कैब में बैठकर गुनागुना रही थीं, तब ही कैब ड्राइवर का ध्यान उन पर गया. ड्राइवर का नाम आर्यन सोनी था.
फेसबुक पर उन्होंने लिखा, ड्राइवर ने मुझसे पूछा, ''क्या आपको म्यूजिक में दिलचस्पी है. मैंने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर दिया. फिर उसने बताया कि मुझे भी गाने में काफी दिलचस्पी है. फिर गाना शुरू कर दिया.'' उनके गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
उन्होंने बताया ब्रिंदा ने बताया कि कुछ देर की बातचीत के बाद उसने क्लासिकल गाना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर सुरीली आवाज में गा रहे हैं और ब्रिंदा भी गुनगुना रही हैं.
जंगल में गाड़ी को देख जोर से दहाड़ा बाघ, डरकर लोग बोले- 'पीछे करो, पीछे करो...' देखें पूरा Video
देखें Video:
ब्रिंदा ने दो दिन पहले फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके अब तक 55 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा शेयर्स और 2 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं. लोगों ने कई रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''बहुत शानदार, मंत्रमुग्ध कर देने वाला...'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''खूबसूरत, राग भैरव में सुंदर बंदिश.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं