काजू खाने में जितनी टेस्टी लगता है, उतना ही हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माने जाते है. यूं तो काजू ज्यादातर लोगों का फेवरेट ड्राईफ्रूट होता है, लेकिन इन छोटे से सफेद काजू के पीछे की मेहनत के बारे में हर कोई नहीं जानता. काजू में प्रोटीन, मिनरल, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं. यही वजह है कि, डॉक्टर भी इन्हें खाने की सलाह देता है. यही नहीं काजू आयरन, फाइबर, फोलेट, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम और कैल्शियम का भी अच्छा सोर्स माना जाता है. यही कारण है कि, इनका प्राइस हमेशा से थोड़ा ज्यादा ही रहता है, लेकिन क्या कभी आपने इनकी मेकिंग की प्रक्रिया देखी है? अगर आप काजू की मेकिंग प्रक्रिया देख लेंगे तो खुद ही समझ जाएंगे की आखिर इसके इतना महंगे बिकने के पीछे का राज क्या है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों काजू की मेकिंग प्रक्रिया का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. अचम्भित कर देने वाले इस वीडियो में काजू के दाने की सफाई से लेकर मजदूरों की मेहनत देखने को मिल रही है, जिसे देखकर आप भी इसकी कीमत का अंदाजा लगा पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे वर्कर काजू की सफाई के साथ-साथ उसकी एक-एक प्रोसेस में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह किसी काजू फैक्ट्री का है. 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 21 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसी कारण काजू महंगा आता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पता ही नहीं था कि एक काजू के दाने में इतनी मेहनत होती है.'
ये भी देखें- मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक-सबा और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं