
हम सभी को फिल्में पसंद है. वहीं फिल्मों में हर सीन को बारिकी से पेश किया जाता है, जिसे देखकर कई बार हमारे होश उड़ जाते हैं. फिल्मों में जान डालने के लिए कुछ ऐसे खतरनाक सीन भी दर्शाए जाते हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि, आखिरी इतने खतरनाक सीन की शूटिंग कैसे हुई होगी? आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की खतरनाक सीन की शूटिंग के टेक्निक के बारे में बताया गया है, जितना खतरनाक फिल्म का सीन दर्शकों को दिखाई देता है, दरअसल, उसे शूट करने में उतनी मुश्किलें आती है, लेकिन डायरेक्टर इन खतरनाक सीन को क्रिएट करने एक अलग तरीका अपनाते हैं, जो बिल्कुल आसान नहीं होता है.
ऐसे होती है शूटिंग
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पानी में डूब रहा है. देखने में ऐसे लग रहा है कि, जैसे वह समुद्र की गहराइयों में डूबा चला जा रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. इस सीन को दर्शाने के लिए एक स्विमिंग पूल की मदद ली गई है और लहरों को बनाने लोग एक ड्रम का इस्तेमाल किया है, जिसे एक व्यक्ति स्विमिंग पूल पर जोर- जोर से हिलाकर लहरें बना रहा है, इसी के साथ तेज हवा के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं अगर किसी शख्स को नीचे बैठा दिखाना है और ये भी दिखाया गया है कि पंखा चल रहा है, तो ऐसी स्थिति में डायरेक्टर्स कैमरा पंखे के ऊपर, कमरे की छत पर लगा देते हैं, जिसके बाद एक सुंदर सीन हम सभी को देखने को मिलता है.
यहां देखें वीडियो
ऐसे शूट होता है क्लोजअप सीन
यही नहीं क्लोजप सीन को लेकर भी काफी मेहनत की जाती है. फिल्म में जब भी हम क्लोजप वाले सीन देखते हैं, तो सोचते हैं कि शायद कैमरामैन ने भाग- भाग कर सीन शूट किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसके लिए भी डायरेक्ट कई टेक्निक इस्तेमाल करते है. दरअसल, जिस चीज का क्लोज वाला सीन लेना होगा, उसे कैमरे में फिट कर दिया जाता है, फिर सीन के हिसाब से शूट किया जाता है, जिसे देखने के बाद सीन काफी शानदार तरीके से उभर के आता है. जब आप ये वीडियो देखेंगे को समझ जाएंगे कि सीन कितनी समझदारी के साथ शूट किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं