सांपों की प्रजाति में किंग कोबरा (King Cobra) सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. अगर एक बार उसने अपने फन फैला दिए तो सामने वाले की जान का कोई ठिकाना नहीं रहता. किंग कोबरा का जहर इतना तेज होता है कि इंसान को पानी मांगने तक का समय नहीं मिलता और उसकी जान चली जाती है. यहां तक की किंग कोबरा का नाम सुनकर सांप पकड़ने वालों और उनका रेस्क्यू करने वालों के भी होश उड़ जाते हैं. उसकी फुर्ती, आकार और ज़हर सभी बेहद खतरनाक हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद तो आपको भी अच्छी तरह से समझ आ जाएगा कि किंग कोबरा से पंगा लेना कितना खतरनाक होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स कोबरा सांप को पकड़ने (King Cobra Rescue) की कोशिश कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप कमरे के अंदर है बाहर की ओर उसकी पूंछ दिखाई दे रही है. सांप रेंग रहा है तभी शख्स उसकी पूंछ को पकड़ लेता है. वो जैसे ही पूंछ पकड़ता है किंग कोबरा तुरंत बाहर निकलता है और शख्स के सामने फन फैलाकर खड़ा हो जाता है. किंग कोबरा इस तरह अचानक बाहर निकलता है कि पकड़ने वाले को पता भी नहीं चलता और डर के मारे उसके हाथ से छड़ी और उसकी पूंछ दोनों छूट जाते हैं.
देखें Video:
How not to rescue a snake. Especially if it's a king cobra. Via @judedavid21 pic.twitter.com/yDJ5bLevQf
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) September 7, 2021
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- सांप का रेस्क्यू कैसे नहीं किया जाना चाहिए, खासतौर पर तब जब वो किंग कोबरा हो. ट्विट के मुताबिक ये वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है. इस वीडियो को अबतक 2 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है ये किंग कोबरा 14 फीट लंबा था. जो शख्स से पकड़ रहा है वो स्नेक एक्सपर्ट (Snake Expert) है. जनकारी के मुताबिक, कोबरा को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं