
छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. भारत में ही नहीं, बल्कि कई देशों में टीवी शो की भरमार है. इसमें सबसे ज्यादा गेम शो और रियलिटी शो पसंद किए जाते हैं. भारत में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और कॉमेडी शोज को ज्यादा देखा जाता है. लोग इन प्रोग्राम को देख एन्जॉय करने के साथ-साथ अपनी थकान भी दूर करते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप हंस-हंसकर यकीनन लोटपोट हो जाएंगे. यह वीडियो इंडोनेशिया के टीवी शो किलर काराओके से आया है, जिसमें कंटेस्टेंट हिंदी गाने पर मजेदार गेम खेल रही हैं.
वीडियो देख छूट जाएगी हंसी ( Killer Karaoke TV game)
दरअसल, इस गेम में एक बॉक्स नुमा टेबल पर कंटेस्टेंट को गाते-गाते उसे पार करना है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे हैं. इस बॉक्स नुमा टेबल का हर कदम पर एक नया बॉक्स खुलेगा और उसमें एक के बाद एक खतरनाक जीव होंगे, जिसके अंदर पैर रखकर उसे पार करना होगा. इसमें चूहे, ड्रैगन छिपकली और सांप आदि जैसे खतरनाक जीव होंगे. अब इस वीडियो में इस महिला कंटेस्टेंट को हिंदी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का सॉन्ग 'बोले-चूड़ियां बोले कंगना' को गाते हुए इस बॉक्स टेबल को पार करते देखा जा रहा है. यह पूरा सीन इतना मजेदार है कि आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी.
यहां देखें वीडियो
वीडियो देख गुदगुदाने लगे लोग (Killer Karaoke TV Show Video)
इस मजेदार वीडियो पर 5 लाख 67 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस पर एक यूजर लिखा है, इस लड़की के एक्सप्रेशन काफी फनी है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मुझे तो बाद में पता चला कि यह गाना गा रही है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'शाहरुख खान की फिल्म का गाना इंडोनेशिया के शो में'. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. कईयों ने लिखा है, इस तरह लड़की की तरह मेरे भी पैर कांप रहे हैं'. एक और यूजर लिखता है, ये तो बहुत मजेदार गेम हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं