
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म 'छावा' दर्शकों के बीच छा गई है. बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म छावा विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म भी बन गई है. विक्की कौशल की फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब हो रही है. वहीं, थिएटर्स के अंदर से वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो में छावा को देख बच्चे और बड़े सभी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
छावा को देख फूट-फूटकर रोए बच्चे
विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा थिएटर में रोता नजर आ रहा है. यह बच्चा रोता हुआ छत्रपति महाराज की जय-जयकार कर रहा है. इस वीडियो को शेयर कर विक्की कौशल ने लिखा, 'यह हमारी अब तक की सबसे बड़ी कमाई है, आप पर गर्व है बेटा जी, काश मैं आपको गले लगा पाता, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, हम भी यही चाहते थे, यह कहानी घर-घर पहुंचे और हम ऐसा होता देख रहे हैं, जो हमारी सबसे बड़ी जीत है'.
लोगों में जागा देशभक्ति का जज्बा
आप देख सकते हैं कि वीडियो में नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने कैसे ये बच्चा रोता हुआ छत्रपति महाराज का नारा लगा रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में भी ठीक इतना ही बड़ा बच्चा ऐसे ही रोते हुए नारे लगा रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में एडल्ट दर्शक भी हैं, जो सीने पर हाथ रख छत्रपति महाराज की जय-जयकार कर रहे हैं. इन वायरल वीडियो को देख लोगों में देशभक्ति का जज्बा जाग रहा है और वो वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में छत्रपति महाराज के नारे लगा रहे हैं. इसी तरह के एक अन्य वीडियो में 9-10 साल का एक बच्चा सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के बाद भावुक होता दिखाई दे रहा है.
छावा का कलेक्शन
बता दें कि, लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोसले के किरदार में हैं. फिल्म में संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच लड़ाई को दिखाया जा रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने 31 करोड़ रुपये से खाता खोला था और दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48 करोड़ और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 140 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं