
तपती गर्मी में बाहर बैठा था कबूतर, बच्चे ने चम्मच से यूं पिलाया पानी - देखें Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. अक्सर कहा जाता है कि जानवरों की मदद करनी चाहिए और उनको पानी पिलाना चाहिए. एक छोटे से बच्चे ने ठीक ऐसा ही किया. गर्मी में प्यारा कबूतर बाहर बैठा था. बच्चे चम्मच में पानी भरकर लाया और बालकनी से पिलाने (Kid Gave Water To Thirsty Pigeon) लगा. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: दीपक हुड्डा ने 'गिरते-पड़ते' पकड़ा ऋषभ पंत का कैच, IPS बोला- 'भारत कोरोना को काबू करते हुए' - देखें Video
IPL 2021: AB de Villiers ने 34 गेंद में ठोक दिए 76 रन, 3 मिनट के Video में देखें पूरी Highlights
IPL 2021: Glenn Maxwell ने आते ही कर दी चौके-छक्कों की बरसात, 49 गेंदों में ठोक डाले 78 रन - Full Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि बालकनी के बाहर एक कबूतर बैठा था. उसको तपती गर्मी में बाहर बैठा देख, बच्चे का मन पसीज गया और उसके लिए अंदर से पानी ले आया. उसने चम्मच में पानी को लिया और बालकनी से बाहर हाथ निकालकर पिलाने लगा. कबूतर ने प्यास बुझने तक पानी पिया.
आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दया और विश्वास सह भाई हैं. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें.'
देखें Video:
Kindness & trust are co brothers...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 7, 2021
God bless the child
Shared by @Priyamvada22S pic.twitter.com/6feV79qHEK
इस वीडियो को उन्होंने 7 अप्रैल की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1800 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
अगर भारत का एक एक नागरिक इस तरह से खयाल करे तो कोई भी पक्षी चिड़िया मर नहीं सकता।
— Jay Dhakan - SONI (@JayDhakan9) April 7, 2021
We should teach our kids to be kind ..beautiful
— pushkar bhasin (@BhasinPushkar) April 7, 2021
God bless him
— Sameer Gajjar (@imsameergajjar) April 7, 2021
Awesome
— Jammanna Recharla (@jammu2001) April 7, 2021