विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

'TikTok की कियारा आडवाणी' बनी इंटरनेट सेंसेशन, 'कबीर सिंह' की गर्लफ्रेंड बन ऐसे की धांसू एक्टिंग, देखें Video

टिकटॉक (TikTok) पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसी दिखने वाली लड़की धमाल मचा रही है. वो दिखने में बिलकुल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसी लग रही हैं. टिकटॉक की कियारा आडवाणी का नाम मंताज उप्पल (Mantaj Uppal) है.

'TikTok की कियारा आडवाणी' बनी इंटरनेट सेंसेशन, 'कबीर सिंह' की गर्लफ्रेंड बन ऐसे की धांसू एक्टिंग, देखें Video
'TikTok की कियारा आडवाणी' बनी इंटरनेट सेंसेशन, देखें Video

टिकटॉक (TikTok) पर कई ऐसे क्रिएटर्स हैं जो बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखते हैं और उनकी तरह ही एक्टिंग करते हैं. जिसको यूजर्स खूब पसंद करते हैं. टिकटॉक पर शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार्स के डुप्लीकेट हैं. इस बार टिकटॉक (TikTok) पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसी दिखने वाली लड़की धमाल मचा रही है. वो दिखने में बिलकुल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसी लग रही हैं. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) फिल्म में 'प्रीति' का कैरेक्टर प्ले किया था. जिसको खूब सराहा गया था. टिकटॉक स्टार ने भी प्रीति का किरदार निभाया और इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.

टिकटॉक की कियारा आडवाणी का नाम मंताज उप्पल (Mantaj Uppal) है. कियारा आडवाणी की तरह दिखने की वजह से उनके फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने ऐसे ही दो वीडियो बनाए, जिसको देखकर लोग हैरान हो गए. उनको लगा कि सच में कियारा आडवाणी हैं. उन्होंने कियारा जैसी अदाकारी की और लोगों की नजर में आ गईं.

देखें TikTok Viral Video:

@mantajuppal1313

##greenscreen she's a beauty so hard to compare but I tired lol ##fyp ##fun ##kabirsingh ##positivity ##punjabi ##Bollywood

♬ original sound - song4you

इस वीडियो में मंताज ने कियारा आडवाणी की फोटो दिखाई और फिर उनकी तरह मेकअप करके पोज देने लगीं. लोग भी कंफ्यूज हो गए कि ये वाकई कियारा आडवाणी हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. 

देखें TikTok Viral Video:

@mantajuppal1313

Thank you so much for over a million views!! As requested here's a preeti dialogue😊😊 ##foryoupage ##kabirsingh ##fyp ##fun ##bollywood

♬ original sound - iam.tejashreesingh

इस वीडियो में वो कियारा आडवाणी की एक्टिंग करती दिख रही हैं. इस वीडियो को अब तक 3.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. मंताज उप्पल के अब तक 31 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com