कोरोनावायरस (CoronaVirus) भारत में तेजी से अपने पांव पसार रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) करने का ऐलान किया है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. भारत के इस कदम के लिए दुनिया भर में खूब तारीफ हो रही है. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट कर भारत के इस कदम की प्रशंसा की है. उनका ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए हिन्दी में लिखा, ''नमस्ते इंडिया, सुनने में आया है कि आप की अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए पूरा देश लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें. हम सब एक जुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे. कृपा कर के आप अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें.''
— Kevin Pietersen???? (@KP24) March 24, 2020
उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, इस ट्वीट के अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. भारतीय फैन्स को उनका ये ट्वीट खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स आ रहे हैं...
— Gurjot Singh (@GurjotSidhuz) March 24, 2020
Thank you for this kind message KP and we promise to abide to by this. We will stay at home and even take care of ourselves. You too be indoors, stay safe @KP24
— Suravy (@blaugrana_su) March 24, 2020
Ur Hindi teacher is really very good & yes I promise I with my family will stay at home for 21 days....
— @prititrivedi (@trivedipriti_) March 24, 2020
देश में कोरोनावायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 649 हो गई है. वहीं, इस बीमारी के शिकार 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तीन लोगों की जान गई है. इसके बाद गुजरात में दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 43 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 43 लोग ठीक हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं