पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' की अपील की है और कहा है कि इस दिन घर में ही रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर स्पोर्ट्स जगत के लोग इस अपील पर रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन विदेश में भी उनकी इस अपील को पसंद किया जा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारतीयों से घर पर ही रहने की अपील की है और सरकार की बात मानने को कहा है. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ये ट्वीट हिन्दी में किया है. जिसकी वजह से काफी वायरल हो रहा है.
केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, ''नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी-अपनी के निर्देश मानें और कुछ दिनों के लिए घर में ही रहें. यह समय है होशियार रहने का. आप सभी को ढेर सारा प्यार...'' ट्वीट के आखिर में उन्होंने अपने हिन्दी टीचर को भी टैग किया है.
Namaste india hum sab corona virus ko harane mein ek saath hai , hum sab apne apne sarkar ki baat ka nirdes kare aur ghar me kuch Dino ke liye rahe , yeh samay hai hosiyaar rahene ka .App sabhi ko der sara pyaar
— Kevin Pietersen (@KP24) March 20, 2020
My Hindi teacher - @shreevats1
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने जहां 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा तो इसके साथ ही उन्होंने रविवार के दिन यानी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर बॉलीवुड दिल खोलकर अपनी राय व्यक्त कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं