
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) खिलाड़ियों के खूब मजे लेते नजर आते हैं. कभी वो किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी की खिचाई करते दिख रहे हैं तो कभी किसी इंग्लैंड के खिलाड़ी की. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के मजे लेने की कोशिश की, जो फैन्स को पसंद नहीं आई. लोगों ने केविन पीटरसन को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसा जवाब दिया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
केविन पीटरसन ने एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे हैं और धोनी पास में खड़े हैं और दोनों बात करते नजर आ रहे हैं. पीटरसन ने फोटो के साथ लिखा, ''हे धोनी, आप वहां मेरे लिए फील्डर क्यों नहीं रखते? आप लोगों के खिलाफ रन करना कितना आसान है.''
“Hey, MSD, why don't you put a fielder over there for me? Scoring runs against you guys is so easy...!” pic.twitter.com/OKVukkkSQD
— Kevin Pietersen (@KP24) April 18, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स ने मजेदार रिप्लाई दिया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में फोटो पोस्ट की. जिसमें धोनी केविन पीटरसन को स्टम्पिंग कर आउट कर रहे हैं. उन्होंने साथ में कैप्शन लिखा, ''कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती.''
But sometimes you don't need fielders! pic.twitter.com/3gHMTo2zqe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2020
धोनी की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी का जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'केविन बेइज्जती कराकर कैसा लग रहा है आपको...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'केविन आप टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश करोगे तो खुद ट्रोल हो जाओगे...' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए...
— Shubham Ingule (@ShubhamIngule) April 18, 2020
Kp mams pic.twitter.com/H4HJ1qIR8x
— Vignesh Arunkumar (@av__98) April 18, 2020
Haha.. Lit
— Cricket Fanatic (@cric8fanatic) April 18, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं