विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

केविन पीटरसन ने उड़ाया एमएस धोनी का मजाक तो CSK ने दिया मुंहतोड़ जवाब, लोग बोले- 'करा ली बेइज्जती...'

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के मजे लेने की कोशिश की, जो फैन्स को पसंद नहीं आई. लोगों ने केविन पीटरसन को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसा जवाब दिया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. 

केविन पीटरसन ने उड़ाया एमएस धोनी का मजाक तो CSK ने दिया मुंहतोड़ जवाब, लोग बोले- 'करा ली बेइज्जती...'
केविन पीटरसन ने उड़ाया एमएस धोनी का मजाक तो CSK ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) खिलाड़ियों के खूब मजे लेते नजर आते हैं. कभी वो किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी की खिचाई करते दिख रहे हैं तो कभी किसी इंग्लैंड के खिलाड़ी की. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के मजे लेने की कोशिश की, जो फैन्स को पसंद नहीं आई. लोगों ने केविन पीटरसन को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसा जवाब दिया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. 

केविन पीटरसन ने एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे हैं और धोनी पास में खड़े हैं और दोनों बात करते नजर आ रहे हैं. पीटरसन ने फोटो के साथ लिखा, ''हे धोनी, आप वहां मेरे लिए फील्डर क्यों नहीं रखते? आप लोगों के खिलाफ रन करना कितना आसान है.''

चेन्नई सुपर किंग्स ने मजेदार रिप्लाई दिया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में फोटो पोस्ट की. जिसमें धोनी केविन पीटरसन को स्टम्पिंग कर आउट कर रहे हैं. उन्होंने साथ में कैप्शन लिखा, ''कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती.''

धोनी की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी का जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'केविन बेइज्जती कराकर कैसा लग रहा है आपको...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'केविन आप टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश करोगे तो खुद ट्रोल हो जाओगे...' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: