विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

केतनजी ब्राउन जेक्सन बन सकती हैं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज, देखें वीडियो

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट जज का चुनाव अंतिम चरणों में है. सभी सीनेटर की मुहर लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट नॉमिनी जज केतनजी ब्राउन जेक्सन अमेरिका की पहली महिला अश्वेत जज हो सकती हैं.

केतनजी ब्राउन जेक्सन बन सकती हैं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज, देखें वीडियो

ये एक बेहद भावुक क्षण था. एक अश्वेत महिला जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के उच्च पद पर पहुंच सकती हैं, यूएस सांसद ने जब सार्वजनिक रूप से उनकी प्रशंसा की तो भावुक होकर उनकी आंखे झलक पड़ीं. दरअसल, युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट जज का चुनाव अंतिम चरणों में है. सभी सीनेटर की मुहर लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट नॉमिनी जज केतनजी ब्राउन जेक्सन अमेरिका की पहली महिला अश्वेत जज हो सकती हैं. यूएस सुप्रीम कोर्ट का जज प्रेसिडेंट और उसके बाद सीनेटर्स के समर्थन के बाद नॉमिनेट होता है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बार अश्वेतों को प्राथमिकता देने का वादा किया था. जिसे निभाते हुए उन्होंने अपनी तरफ से केतनजी ब्राउन जेक्सन को नॉमिनी चुना. जो वर्तमान में एक अमेरिकन अटॉर्नी और ज्यूरिस्ट हैं.

सीनेट में रो पड़ीं केतन जी
बीते दो दिन से केतनजी ब्राउन जेक्सन सीनेट में सीनेट ज्यूडिश्यरी कमेटी के सवालों का सामना कर रही हैं. जहां रिपब्लिकन्स के हमले उन पर जारी हैं. और, दूसरी तरफ वो डेमोक्रेट्स का भरोसा जीतती जा रही हैं. इसी जंग में ऐसा मौका भी आया जब भरी सीनेट में केतनजी ब्राउन जेक्सन की आंखें भर आईं. ये वो पल था जब अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर ने केतन जी ब्राउन जेक्सन के बारे में स्पीच देना शुरू की. कोरी बुकर ने अपनी स्पीच में अमेरिका के रेशियल डिवाइड और केतनजी ब्राउन जेक्सन के संघर्षों का जिक्र किया. बुकर खुद भी ये कहते हुए भावुक हो गए. 

अमेरिकी सुप्रीप कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज होंगी  
कोरी बुकर ने कहा कि आप एक मां हैं और एक प्रबुद्ध नागरिक हैं. आप किताबों से प्यार करती हैं. कोरी बुकर ने कहा कि आप हम से आगे हैं आपने ये स्थान खुद अर्जित किया है. उन्होंने  कहा कि इस देश के लिए आपका प्यार अनमोल है. ये देश आपकी वजह से ज्यादा बेहतर बनने वाला है. अमेरिकी संसद में सांसद कोरी बुकर ये शब्द कहते रहे. और, उनके हर शब्द के साथ केतनजी ब्राउन जेक्सन की आंखों से आंसू बहते रहे. केतनजी ब्राउन जेक्सन यूएस सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट हुईं पहली फेडरल पब्लिक डिफेंडर हैं. अगर वो चुन ली जाती हैं तो वो अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत जज होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com