विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

रील बनाने के लिए पेड़ पर चढ़कर 'झल्ला वल्लाह' गाने पर डांस कर रही थी कश्मीरी महिला, यूजर्स बोले- मौत भी दीदी से डरती है!

एक कश्मीरी महिला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह 2012 की फिल्म इश्कजादे के हिट बॉलीवुड गाने "झल्ला वल्लाह" पर पेड़ के ऊपर नाच रही है.

रील बनाने के लिए पेड़ पर चढ़कर 'झल्ला वल्लाह' गाने पर डांस कर रही थी कश्मीरी महिला, यूजर्स बोले- मौत भी दीदी से डरती है!
रील बनाने के लिए पेड़ पर चढ़कर 'झल्ला वल्लाह' गाने पर डांस कर रही थी कश्मीरी महिला

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इन दिनों लोग कुछ भी कर रहे हैं. रील बनाने के लिए लोग अपनी जान तक को खतरे में जाल दे रहे हैं. कंटेंट क्रिएट करने के लिए लोग ऐसी-ऐसी चीजें कर रहे हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. ऐसे में हर दिन, नए वीडियो इंटरनेट पर छा जाते हैं, जो लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में, एक कश्मीरी महिला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह 2012 की फिल्म इश्कजादे के हिट बॉलीवुड गाने "झल्ला वल्लाह" पर पेड़ के ऊपर नाच रही है. उषा नागवंशी नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल 'ushanagvanshi31' पर यह साहसी क्लिप शेयर की है.

वीडियो में उषा एक पेड़ की टहनी पर बैलेंस बनाते हुए शानदार डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके पीछे एक खड़ी ढलान है. उनके निडर परफॉर्मेंस ने न केवल दर्शकों को चौंका दिया है, बल्कि उनका बहुत ध्यान भी आकर्षित किया है, क्योंकि वीडियो को अब तक 12.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

इंटरनेट पर लोगों ने हैरानी और चिंता के मिले-जुले भाव के साथ प्रतिक्रिया दी. जहां कई लोगों ने उनकी हिम्मत और रचनात्मकता की तारीफ की, वहीं अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के स्टंट में शामिल जोखिमों की ओर इशारा किया. कमेंट की बाढ़ आ गई, एक यूजर ने कहा, "अब अगला एफिल टॉवर पर," जबकि दूसरे ने मज़ाक में कहा, "मौत दीदी से डरती है." एक तीसरे यूजर ने उनके बैलेंस की तारीफ करते हुए लिखा, "दीदी उस कोर पर काम कर रही हैं. बैलेंस बनाने का अद्भुत कौशल." कुछ यूजर्स ने भी चिंता ज़ाहिर की, कमेंट में लिखा, "भाई सिर्फ एक दिल की धड़कन दूर है," और "उसने सचमुच कहा 'कॉपी करके दिखा'."

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com